25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम चंद्रबाबू नायडू बोले, KCR करते हैं क्रिमिनल पॉलिटिक्‍स, प्रशांत किशोर को बताया डकैत

चंद्रबाबू नायडू ने राजनीतिक विरोधी केसीआर पर साधा निशाना सियासी रणनीतिकार पीके को बताया वोट कटवा टीडीपी और कांग्रेस को तोड़ना में जुटी है टीआरएस

less than 1 minute read
Google source verification
naidu-rao

सीएम चंद्रबाबू नायडू बोले, KCR करते हैं क्रिमिनल पॉलिटिक्‍स, प्रशांत किशोर को बताया डकैत

नई दिल्‍ली। लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीति गरम होती जा रही है। सियासी दलों के नेताओं के बीच एक-दूसरे के खिलाफ तीखे बयान भी दिए जा रहे हैं। अब इस मामले में आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू भी पीछे नहीं रहे। उन्‍होंने ओंगोल में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि के चंद्रशेखर राव क्रिमिनल पॉलिटिक्‍स करते हैं। वह दक्षिण भारत में तेलुगू देशम पार्टी और कांग्रेस के विधायकों को अपने पाले में करने के लिए हर तरह का हथकंडा अपना रहे हैं।

TDP ने लोकसभा के 25 प्रत्‍याशियों की सूची जारी की, विधानसभा के 36 उम्‍मीदवारों का भी किया ऐलान

पीके को बोला बिहारी डकैत
आंध्र के सीएम चंद्रबाबू नायडू यहीं नहीं रुके। उन्‍होंने भारतीय राजनीति के चर्चित रणनीतिकार और जनता दल यूनाइटेड के राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष प्रशांत किशोर (पीके) को बिहारी डकैत तक करार दिया है। उन्‍होंने कहा कि पीके ने टीडीपी के लाखों समर्थकों को तोड़ने का काम किया है।

परिवर्तन रैली में किसानों से बोले राहुल गांधी, केंद्र में हमारी सरकार बनी तो किस...

सत्‍ता में वापसी पर जोर
आपको बता दें कि आंध्र प्रदेश में लोकसभा के साथ विधानसभा का चुनाव भी होना है। आंध्र प्रदेश में विधानसभा की 175 और लोकसभा की 25 सीटें हैं। सभी सीटों पर 11 अप्रैल को पहले चरण में मतदान होना है। विधानसभा चुनाव में सीएम नायडू ने 150 सीटें जीतने का लक्ष्‍य रखा है। नायडू दोबारा सत्‍ता में वापसी के लिए पुरजोर कोशिश में जुटे हैं।