13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आंध्र में चार राजधानियां बनाना चाहते हैं रेड्डी, बीजेपी सांसद के बयान से सनसनी

Andhra Pradesh की सियासत में मचा घमासान BJP MP के बयान से गरमाया राजधानी का मुद्दा सामने आया CM JaganMohan Reddy का बड़ा

2 min read
Google source verification
384463-jaggan.jpg

नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश की राजनीति में इन दिनों सियासी घमासान चरम पर है। वजह है राजधानी को लेकर खींचतान। जी हां आंध्र प्रदेश की राजधानी को अमरावती से कहीं और शिफ्ट किए जाने को लेकर अभी वाईएसआर कांग्रेस पार्टी और टीडीपी के बीच चल रही खींचतान खत्म भी नहीं हुई थी कि इस में एक नया मोड़ सामने आ गया।

दरअसल बीजेपी के सांसद टीजी वेंकटेश के एक बयान ने यहां नई सियासी बहस छेड़ दी है।

वेंकटेश ने दावा किया कि वाईएसआर प्रमुख और सूबे के सीएम जगनमोहन रेड्डी ने केंद्र में बीजेपी के नेतृत्व के साथ अमरावती से राज्य की राजधानी को स्थानांतरित करने की अपनी योजनाओं को साझा किया है।

यही नहीं इसके साथ ही उन्होंने रेड्डी की कुछ योजनाओं से भी पर्दा उठाया। जिसने प्रदेश की सियासत को नया मोड़ दे दिया है।

बौखलाए पाकिस्तान ने चला अपना नापाक दांव, भारत में मच गया हड़कंप

बीजेपी के राज्यसभा सांसद ने दावा किया है कि जगनमोहन रेड्डी प्रदेश में चार राजधानी लाने के पक्ष में हैं।

इसके पीछे उनकी मंशा जो है वो यह कि राज्य के सभी क्षेत्रों का विकास समान रूप से हो सके।

यह चार शहर बनाना चाहते हैं राजधानी
मुख्यमंत्री रेड्डी विजयनगरम, काकीनाडा, गुंटूर और कडपा शहरों को बतौर राजधानी के रूप में विकसित करना चाहते हैं।

रेड्डी कर चुके अमरावती का विरोध
आपको बता दें कि टीडीपी सरकार के दौरान अमरावती को राजधानी बनाने पर जगनमोहन ने जमकर विरोध किया था। इस बात का जिक्र करते हुए वेंकटेश ने कहा, 'यहां की जनता और किसान भी टीडीपी के उस निर्णय के खिलाफ थे।

आपको बता दें कि आंध्र प्रदेश में सरकार बनानेत ही जगनमोहन रेड्डी ने प्रदेश में चार डिप्टी सीएम का कॉन्सेप्ट भी दिया था। पहली बार किसी प्रदेश में चार उपमुख्यमंत्री रखे गए।