19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजनीति

कास्टिंग काउच पर यह क्या बोल गईं कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी, देखें वीडियो

रेणुका चौधरी ने सरोज खान के सुर में सुर मिलाते हुए कहा कि कास्टिंग काउच केवल फिल्‍म इंडस्‍ट्री में ही नहीं, बल्कि अधिकांश क्षेत्रों में भी हैं।

Google source verification

नई दिल्ली। कोरियोग्राफर सरोज खान के बाद कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने कास्टिंग काउच को लेकर बड़ा बयान दिया है। रेणुका चौधरी ने सरोज खान के सुर में सुर मिलाते हुए कहा कि कास्टिंग काउच केवल फिल्‍म इंडस्‍ट्री में ही नहीं, बल्कि अधिकांश क्षेत्रों में भी हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि यह एक कड़वा सच है, जिसको अनदेखा नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि इससे देश की संसद तक अछूती नहीं है।

यह था सरोज खान का बयान

बता दें कि दिग्गज कोरियोग्राफर सरोज खान ने हाल ही में कहा है कि कास्टिंग काउच न केवल फिल्म जगत में फैला हुआ है बल्कि सभी क्षेत्रों में व्यापत है। उन्होंने कहा कि यह कम से कम रोटी तो देती है बाद में खान ने इस बयान के लिए माफी मांग ली। संगली में एक समारोह के दौरान सरोज ने कहा, “क्या मैं आपको एक चीज बता सकती हूं? यह बाबा आजम के जमाने से हो रहा है। यह अभी शुरू नहीं हुआ। कोई न कोई किसी लड़की का फायदा उठाने की कोशिश करता है। सरकारी लोग भी ऐसा करते हैं। तो फिर आप फिल्म जगत के पीछे क्यों पड़े हो? उन्होंने कहा कि यह कम से कम रोटी तो देता है। यह आपका दुष्कर्म कर आपको छोड़ तो नहीं देता। यह लड़की पर निर्भर करता है कि वह क्या चाहती है। अगर आप गलत हाथों में नहीं पड़ना चाहती तो आप नहीं पड़ेंगी। अगर आपके पास कला है तो आपको खुद को बेचने की क्या जरूरत? फिल्म जगत का नाम मत लीजिए।