बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर में सकरा में चुनावी रैली कहा, हम केवल काम में विश्वास करते हैं अपने खुद के प्रचार में नहीं
नई दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर में सकरा विधान सभा क्षेत्र में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में क्राइम रेट काफी कम हुआ है। वहीं दूसरी ओर जब हमने प्रदेश की कमान संभाली थी, तब प्रदेश का बजट काफी कम था और आज दो लाख करोड़ रुपए से ज्यादा हो गया है।
उन्होंने बिहार में क्राइम रेट कम होने की बात कहते हुए कहा कि बिहार में अपराध कम हो गया है क्योंकि राज्य सरकार अब 23 वें नंबर पर है। सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, हम केवल काम में दिलचस्पी रखते हैं, अपने खुद के प्रचार में नहीं रहते हैं।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आगे कहा कि जब हम लोगों को काम करने का मौका मिला तब 2005-06 में बिहार का बजट 24,000 करोड़ रुपए से भी कम था और अब बिहार का बजट दो लाख 11 हज़ार करोड़ से भी ज़्यादा है।