
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ( CM Arvind Kejriwal ) ने छोटी राजनीतिक यात्रा में कई उतार-चढ़ाव देखें हैं।
बीते पांच साल में उन्हें आंदोलनकारी, अराजकतावादी और यहां तक की आतंकवाद कहा गया लेकिन इन सबसे बेखबर केजरीवाल अपनी सरकार के साथ काम पर लगे रहे और अब वह एक बार फिर चुनाव मैदान में हैं। राजधानी में सिर्फ दो दिनों बाद मतदान होना है।
जब केजरीवाल से पूछा गया कि भाजपा का कहना है कि सत्ता में वापस आने के बाद 'आप' कुछ महीनों के लिए ही मुफ्त पानी और बिजली मुहैया कराएगी? इसमें कितनी सच्चाई है बताएं...इस पर सीएम केजरीवाल ने कहा कि जब तक यहां 'मैं हूं, तब तक यह सब मुफ्त रहेगा'।
'मैं इसे आईएएनएस के रिकॉर्ड पर कह रहा हूं।
यह हमारे घोषणापत्र में है और मैं आपको अपनी गारंटी देता हूं। पानी, बिजली, अस्पताल, स्कूल, महिलाओं के लिए यात्रा, वरिष्ठ नागरिकों के लिए तीर्थयात्रा, हमारी सरकार के सत्ता में रहने तक सभी मुफ्त रहेंगे'।
हमारे लिए कोई वित्तीय बोझ नहीं है। बजट में लाभ दिख रहा है, जबकि पूर्व में शीलाजी (पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित) के समय में यह घाटे में रहा करता था।
कर में कटौती की गई है। मैंने यह धन भ्रष्टाचार को कम करके बचाया है।
Updated on:
06 Feb 2020 03:50 pm
Published on:
06 Feb 2020 03:43 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
