26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा सांसद के बयान पर केजरीवाल का पलटवार, दिल्ली के लोगों पर छोड़ता हूं कि वह मुझे बेटा मानते हैं या आतंकी

गुरुवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर जोरदार हमला बोला। साथ ही पार्टी भाजपा सांसदों के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराएगी।  

2 min read
Google source verification
arvind_kejriwal.jpg

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भाजपा सांसदों द्वारा आतंकवादी कहे जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM & AAP leader Arvind Kejriwal) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर जोरदार हमला बोला। केजरीवाल ने कहा कि क्या मैं आतंकी हूं। ये मैं दिल्ली के लोगों पर छोड़ता हूं कि वह मुझे बेटा मानते हैं, भाई मानते हैं या आतंकी मानते हैं।

देश के लिए अपनी जान दांव पर लगा दी थी

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि देश के भ्रष्टाचारियों के खिलाफ मैंने 15-15 दिन का अनशन किया है। मैंने देश के लिए अपनी जान दांव पर लगाई थी। बॉर्डर पर शहीद होने वाले जवान के परिवार को मैंने 1 करोड़ सम्मान राशि दी और भाजपा नेता मुझे आज आतंकवादी बोल रहे हैं। पार्टी भाजपा सांसदों प्रवेश वर्मा और मनोज तिवारी के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराने जा रही है।

पार्टी नेता संजय सिंह ने मीडिया को बताया कि उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) से अपनी शिकायत र्ज कराने के लिए समय मांगा है। सिंह ने कहा, "हमें अभी उनसे मिलने का समय नहीं मिला है, लेकिन हम तिवारी और वर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराएंगे।" उन्होंने दावा किया कि भाजपा नेताओं के बयान से दिल्ली के लोग आहत हैं। सिंह ने कहा, "चुनाव आयोग को ऐसे नेताओं से सख्ती से निपटना चाहिए। यह दिल्ली की दो करोड़ आबादी का अपमान है।"

ये भी पढ़ें: दिल्ली: जेवर के रहने वाले सिरफिरे ने जामिया इलाके में की फायरिंग, एक शख्स घायल

आप ने प्रवेश वर्मा पर साधा निशाना

बता दें कि भाजपा के पश्चिमी दिल्ली से सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा पर आरोप है कि उन्होंने मंगलवार को दिल्ली में हुई एक जनसभा में अरविंद केजरीवाल को लेकर विवादित टिप्पणी की। वर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए कथित तौर से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आतंकवादी कहा । जिसके बाद इस पर आम आदमी पार्टी तीखी प्रतिक्रिया दी है। पार्टी नेताओं ने कहा कि भाजपा के नेता अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं।

ये भी पढ़ें: प्रशान्त किशोर और पवन वर्मा JDU से बर्खास्त, पार्टी लाइन से अलग बयान देने पर हुई कार्रवाई

8 फरवरी को विधानसभा चुनाव

गौरतलब है कि दिल्ली में 8 फरवरी को विधानसभा चुनाव है। वहीं 11 फरवरी को वोटों की गिनती होगी। चुनाव को लेकर सियासी दलों का प्रचार प्रसार जोरों पर है।