12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सस्ती बिजली राजनीतिक बहस का मुद्दा बनने पर केजरीवाल खुश

केजरीवाल ने ट्वीट किया, "मुझे खुशी है कि सस्ती बिजली राष्ट्रीय राजनीति में बहस का मुद्दा बन चुका है। दिल्ली ने दिखा दिया कि निशुल्क या सस्ती बिजली उपलब्ध कराना संभव है।

less than 1 minute read
Google source verification
arvind kejriwal.jpg

नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव के लिए हुई वोटिंग के बाद आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को खुशी जाहिर की कि सस्ती बिजली राष्ट्रीय स्तर पर राजनीतिक बहस का मुद्दा बन चुका है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली ने दिखाया है कि इससे वोट भी मिलते हैं।

दिल्ली की आप सरकार की तरह महाराष्ट्र सरकार द्वारा बिजली पर सब्सिडी देने संबंधी एक खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए केजरीवाल ने कहा कि 21वीं सदी के भारत में 24 घंटे सस्ती बिजली हरहाल में उपलब्ध होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें:शिक्षा के मुख्य चुनावी मुद्दा बनने से सपना पूरा हुआ : सिसोदिया

21वीं सदी के भारत में सस्ती बिजली उपलब्ध हो सकती

केजरीवाल ने ट्वीट किया, "मुझे खुशी है कि सस्ती बिजली राष्ट्रीय राजनीति में बहस का मुद्दा बन चुका है। दिल्ली ने दिखा दिया कि निशुल्क या सस्ती बिजली उपलब्ध कराना संभव है। दिल्ली ने दिखा दिया कि इससे वोट भी मिल सकते हैं। 21वीं सदी के भारत में 24 घंटे सस्ती दर पर बिजली उपलब्ध होनी चाहिए।"

ये भी पढ़ें: दिल्ली विधानसभा चुनाव: कम वोट प्रतिशत से भाजपा परेशान, मंथन जारी

आप को 50 से 56 सीटें मिलने की उम्मीद

दिल्ली में आठ फरवरी को हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना 11 फरवरी को होगी। मतों की गिनती से पहले एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने का दावा किया जा रहा है। एग्जिट पोल में कई मीडिया हाउसेस ने आप को 50 से 56 सीटें तक दिया है।