
नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव के लिए हुई वोटिंग के बाद आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को खुशी जाहिर की कि सस्ती बिजली राष्ट्रीय स्तर पर राजनीतिक बहस का मुद्दा बन चुका है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली ने दिखाया है कि इससे वोट भी मिलते हैं।
दिल्ली की आप सरकार की तरह महाराष्ट्र सरकार द्वारा बिजली पर सब्सिडी देने संबंधी एक खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए केजरीवाल ने कहा कि 21वीं सदी के भारत में 24 घंटे सस्ती बिजली हरहाल में उपलब्ध होनी चाहिए।
21वीं सदी के भारत में सस्ती बिजली उपलब्ध हो सकती
केजरीवाल ने ट्वीट किया, "मुझे खुशी है कि सस्ती बिजली राष्ट्रीय राजनीति में बहस का मुद्दा बन चुका है। दिल्ली ने दिखा दिया कि निशुल्क या सस्ती बिजली उपलब्ध कराना संभव है। दिल्ली ने दिखा दिया कि इससे वोट भी मिल सकते हैं। 21वीं सदी के भारत में 24 घंटे सस्ती दर पर बिजली उपलब्ध होनी चाहिए।"
आप को 50 से 56 सीटें मिलने की उम्मीद
दिल्ली में आठ फरवरी को हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना 11 फरवरी को होगी। मतों की गिनती से पहले एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने का दावा किया जा रहा है। एग्जिट पोल में कई मीडिया हाउसेस ने आप को 50 से 56 सीटें तक दिया है।
Published on:
10 Feb 2020 02:13 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
