
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा ( Delhi Assembly ) का एक दिवसीय विशेष सत्र शुक्रवार को आयोजित किया गया। हालांकि इसकी शुरुआत ही हंगामेदार रही। विपक्षी दलों ने वायु प्रदूषण को लेकर जमकर हंगामा किया और केजरीवाल सरकार ( Kejriwal Government ) को घेरा।
इस पर विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने नाराज होते हुए इसके लिए बीजेपी ( BJP )को ही जिम्मेदार ठहराया। वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ( Arvind Kejriwal ) ने केंद्र सरकार की ओर से तीन कृषि कानून वापस लिए जाने को लेकर कहा कि ये लोकतंत्र की जीत है।
बीजेपी के तीनों विधायक निलंबित
दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र में बीजेपी के तीनों विधायकों ने जमकर हंगामा किया। दरअसल नई शराब नीति और प्रदूषण पर चर्चा मांग करने लगे। इस पर हंगामा बढ़ने के बाद तीन विधायकों को सदन से निलंबित कर दिया गया।
इन विधायकों में मोहन सिंह बिष्ट, जितेंद्र महाजन और अनिल वाजपेयी शामिल हैं। इस दौरान सदन के आग्रह पर एक विधायक को पूरे सत्र के लिए निलंबित किया गया इसके विरोध में बीजेपी ने सदन का बहिष्कार किया।
सरकार का झुकना लोकतंत्र की जीत
विधानसभा सत्र में तीनों कृषि कानूनों की वापसी के केंद्र सरकार के फैसले को केजरीवाल ने जनता की जीत बताया। उन्होंने कहा किसानों के आगे सरकार का झुकना लोकतंत्र की जीत है। उन्होंने कहरा- मेरे देश के किसान ने अपने सत्याग्रह से ये दिखा दिया कि अन्याय के खिलाफ सच्चाई और मजबूत इरादों की जीत जरूर होती है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि, जिस अहंकार के चलते ये काले कानून पास किए गए थे और सरकार ने सोचा था कि वो कुछ भी कर लेगी किसानों ने भी उन्हें दिखा दिया आंदोलन की क्या ताकत होती है।
केजरीवाल ने कहगा कि 'मैं किसानों को तहेदिल से बधाई देता हूं। इस आंदोलन में हर कोई शामिल हुआ कोई प्रत्यक्ष रूप से कोई घर से दुआएं भेज रहा था। हर जाति वर्ग और धर्म के लोगों ने इस आंदोलन का समर्थन किया।'
विधानसभा अध्यक्ष का छलका दर्द
विधानसभा सत्र के दौरान अध्यक्ष गोयल का दर्द छलक पड़ा। उन्होंने वायु प्रदूषण के लिए बीजेपी को जिम्मेदार बताया। गोयल ने कहा कि प्रदूषण की वजह से जंतर मंतर पर प्रदर्शन करवाते हो कि पटाखे जलाएंगे। आपको पता है, मेरी पत्नी एक महीने से प्रदूषण के चलते घर से बाहर नहीं निकली हैं।
Published on:
26 Nov 2021 03:43 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
