scriptदिल्ली पुलिस ने यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष Srinivas BV से की पूछताछ, राहुल गांधी ने Twitter पर लिखा यह मैसेज | Delhi Police questioned Youth Congress President Srinivas BV | Patrika News
राजनीति

दिल्ली पुलिस ने यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष Srinivas BV से की पूछताछ, राहुल गांधी ने Twitter पर लिखा यह मैसेज

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने शुक्रवार को इंडियन यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी से पूछताछ की।

नई दिल्लीMay 14, 2021 / 05:23 pm

Mohit sharma

untitled_1.pngदिल्ली पुलिस ने यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी से की पूछताछ, राहुल गांधी ने Twitter पर लिखा यह मैसेज

दिल्ली पुलिस ने यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी से की पूछताछ, राहुल गांधी ने Twitter पर लिखा यह मैसेज

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ( Delhi Police Crime Branch ) ने शुक्रवार को इंडियन यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ( Indian Youth Congress President Srinivas BV ) से पूछताछ की। इस बीच कांग्रेस ने मोदी सरकार पर कोरोना वायरस ( coronavirus ) राहत प्रयासों को रोकने की कोशिश का आरोप लगाया है। वहीं, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) ने ट्वीट करते हुए कहा कि बचाने वाला हमेशा मारने वाले से बड़ा होता है। आपको बता दें कि श्रीनिवास ने कोरोना महामारी के दौरान लोगों को मदद मुहैया कराई थी। उनके द्वारा की जा रही मदद को लेकर वह काफी चर्चा में आ गए थे।

Patrika Positive News: सिसोदिया बोले- दिल्ली में ऑक्सीजन की डिमांड घटी, दूसरे राज्यों को दी जाए अतिरिक्त सप्लाई

https://twitter.com/hashtag/IStandWithIYC?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्विटर पर हैशटैग आई स्टैंड विद आईवाईसी लिखा है। इसका मतलब है कि मैंयुवा कांग्रेस के अध्यक्ष के साथ खड़ा हूं। वहीं, दिल्ली पुलिस की ओर से कई गई पूछताछ के बाद श्रीनिवास बीवी ने कहा कि उनको यह जानने में दिलचस्पी है कि हम लोगों की मदद कैसे कर रहे हैं? हमने उनके सवालों के जवाब दिए हैं। ट्वीटर पर शायरना अंदाज में उन्होंने कहा कि ‘उनका जो फर्ज है वो अहल-ए- सियासत जाने, हमारा काम मोहब्बत है, जहां तक पहुंचे’। कांग्रेस ने श्रीनिवास ने आगे कहा कि दिल्ली पुलिस लगभग 11.45 बजे मेरे ऑफिस पहुंची और मुझसे पूछा कि मैं यह सब कैसे कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि मुझे जानकारी दी गई कि यह प्रक्रिया दिल्ली हाईकोर्ट के एक आदेश के बाद अपनाई गई है। पुलिस द्वारा श्रीनिवास से की गई पूछताछ पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने कहा कि ये लोग कहते थे कि कांग्रेस कहां है? लेकिन अब इनको दिखाई दिया कि कांग्रेस इस संकट के समय में दिन रात लोगों की मदद करने में जुटी है।

Patrika Positive News: ‘भारतीय बाजारों में अगले हफ्ते से मिलेगी रूसी वैक्सीन Sputnik-V’

https://twitter.com/IYC?ref_src=twsrc%5Etfw

वहीं, दिल्ली पुलिस के एक सीनियर ऑफिसर ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली हाईकोर्ट ने कोरोना के इलाज में यूज होने वाली दवाई और संबंधि वस्तुओं के वितरण में शामिल नेताआअें से पूछताछ करने और FIR दर्ज करने को कहा था।

Home / Political / दिल्ली पुलिस ने यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष Srinivas BV से की पूछताछ, राहुल गांधी ने Twitter पर लिखा यह मैसेज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो