6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आप में तकरारः पंजाब में नेता प्रतिपक्ष सुखपाल सिंह खैरा और विधायक कंवर संधू पार्टी से निलंबित

सुखपाल सिंह खैरा और कंवर संधू लगातार पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहे हैं और लगातार केंद्रीय और राज्य नेतृत्व पर हमले करते रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
d

आप में तकरारः पंजाब में नेता प्रतिपक्ष सुखपाल सिंह खैरा और विधायक कंवर संधू पार्टी से निलंबित

चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी (आप) ने शनिवार को अपनी पंजाब इकाई के दो वरिष्ठ नेताओं और विधायकों को पार्टी से निलंबित कर दिया। पार्टी मुख्यालय से जारी बयान में कहा गया है कि सुखपाल सिंह खैरा और कंवर संधू लगातार पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहे हैं और लगातार केंद्रीय और राज्य नेतृत्व पर हमले करते रहे हैं।' पार्टी की पंजाब कोर कमेटी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कमेटी ने उन्हें शांत करने और कारण बताने के सभी उपलब्ध मौके देने के बाद दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्णय लिया है।

बयान में कहा गया है, 'अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधियां किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जा सकतीं और नेताओं व स्वयंसेवकों को पार्टी द्वारा निर्धारित नियमों का पालन करना होगा।' आप की पंजाब इकाई में इस वर्ष अगस्त में उस समय विद्रोह देखने को मिला था, जब आप के केंद्रीय नेतृत्व ने अचानक खैरा को पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के पद से हटा दिया था। पंजाब में उसी के बाद से पार्टी नेताओं के बीच लड़ाई खुलकर सामने आ गई थी।

खैरा खेमा आप की पंजाब इकाई के लिए स्वायत्तता की मांग करता रहा है। इस खेमे को कुछ आप विधायकों का समर्थन हासिल है। विद्रोही नेतृत्व ने इस अगस्त में पंजाब के लिए अपनी आठ सदस्यीय अस्थाई राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) की घोषणा की थी। खैरा ने दो अगस्त को बठिंडा में हुए विद्रोहियों के एक सम्मेलन में आप की पंजाब इकाई के सांगठनिक ढांचे को भंग करने की भी घोषणा की थी। उन्होंने हालांकि कहा था कि वह पार्टी को तोड़ने की कोशिश नहीं कर रहे हैं। खैरा भोलथ से विधायक हैं, जबकि संधू खरार सीट का विधानसभा में प्रतिनिधित्व करते हैं।