26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजनीति

खडसे का फडणवीस पर निशाना, भाजपा में निचले स्तर पर राजनीति हुईः देखें वीडियो

बताया कि भाजपा में बहुत पीड़ित हुआ, बहुत बदनामी झेलनी पड़ी। इस्तीफा देने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लगाए बड़े आरोप।  

Google source verification

image

Amit Kumar Bajpai

Oct 21, 2020

मुंबई। एकनाथ खडसे ने 21 अक्टूबर को महाराष्ट्र भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल को अपना इस्तीफा भेज दिया। उन्होंने लिखा, “मैं निजी कारणों से भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं।” महाराष्ट्र भाजपा के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने बाद में कहा, “मुझे आज सुबह एकनाथ खडसे का इस्तीफा मिला और इसे स्वीकार कर लिया गया है। हम उन्हें नई पार्टी में शामिल होने के लिए शुभकामनाएं देते हैं।” प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए एकनाथ खडसे ने कहा, “तत्कालीन सीएम (देवेंद्र फडणवीस) ने पुलिस को निर्देश दिया कि एक महिला द्वारा उत्पीड़न के झूठे आरोप में मेरे खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज की जाए। उन्होंने कहा कि मामला बाद में वापस ले लिया जाएगा। मेरे खिलाफ भ्रष्टाचार के लिए पूछताछ शुरू की गई थी जिसमें मैं साफ आया था। मुझे बीजेपी में बहुत नुकसान हुआ।”