
हम नीतीश के साथ थे और आगे भी रहेंगे।
नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद अब सरकार गठन को लेकर माथापच्ची जारी है। हालांकि, दो दिन पहले पीएम मोदी ने साफ कर दिया था कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार बनेगी। लेकिन सीएम नीतीश कुमार का यह बयान कि एनडीए के विधायक ही इस मुद्दे पर आज अंतिम फैसला लेंगे, सियासी स्थिति को नया मोड़ दे दिया है। इस बीच हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा ने बयान जारी कर साफ कर दिया है कि वो राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के साथ बने रहेंगे।
एनडीए विधायकों की बैठक आज
हम की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि हमारे नेता जीतन राम मांझी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ा है। इसलिए हम उनके साथ थे और उनके साथ ही रहेंगे। बता दें कि सरकार गठन को लेकर आज एनडीए की पटना में बैठक हो रही है। इस बैठक में नीतीश कुमार का नेता चुना जाना तय है।
Updated on:
13 Nov 2020 09:27 am
Published on:
13 Nov 2020 09:12 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
