
पम्पलेट विवाद पर गौतम गंभीर की 'आक्रमक बैटिंग', तय हुआ आरोप तो जनता के सामने लगाऊंगा फांसी
नई दिल्ली। पूर्व दिल्ली लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) के उम्मीदवार गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और आम आदमी पार्टी ( AAP ) के प्रत्याशी आतिशी ( Atishi ) के बीच शुरू हुआ विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। गौतम गंभीर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ( Arvind Kejriwal ) को चुनौती देते कहा कि अगर मेरे ऊपर आरोप तय हो गया, तो जनता के सामने फांसी लगा लूंगा।
गंभीर का नया चैलेंज
भाजपा प्रत्याशी गौतम गंभीर ने ट्विट किया, ' अरविंद केजरीवाल और आतिश को चैलेंज नंबर तीन, अगर मेरे ऊपर आपत्तिजनक पर्टा बंटवाने का आरोप तय हो गया तो मैं जनता के सामने फांसी लगाऊंगा। अगर ऐसा नहीं हुआ तो अरविंद केजरीवाल को राजनीति से संन्यास लेना होगा, क्या यह चुनौती स्वीकार है? गंभीर ने ये बयान पूर्वी दिल्ली से आप उम्मीदवार आतिशी के आरोपों के बाद दिया है। इससे पहले आतिशी ने आरोप लगाया कि दिल्ली में गौतम गंभीर की ओर से बेहद अभद्र पर्चे बांटे गए हैं। जिस पर पटलवार करते हुए गौतम गंभीर ने कहा था कि अगर आप इन आरोपों को साबित कर देते हैं तो वे राजनीति छोड़ देंगे।
ये है पैम्पलेट विवाद
गौरतलब है कि गुरुवार को आम आदमी पार्टी प्रत्याशी आतिशी और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया था कि पूर्वी दिल्ली से बीजेपी प्रत्याशी गौतम गंभीर ने पूरे इलाके में आतिशी के खिलाफ आपत्तिजनक बातों वाला पर्चा बंटवाया है। जिसके बाद गंभीर ने अरविंद केजरीवाल और आतिशी को टैग करते हुए ट्विट किया, मैं आप दोनों को चुनौती देता हूं और घोषणा करता हूं कि अगर यह सिद्ध हो गया कि पर्चा मैंने बंटवाया है तो मैं अपनी उम्मीदवारी अभी के अभी वापस ले लूंगा। अगर ऐसा नहीं हुआ तो क्या आप राजनीति से संन्यास लेंगे।'
Updated on:
11 May 2019 06:30 am
Published on:
10 May 2019 05:54 pm

बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
