19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुजरात चुनाव: हिमाचल चुनाव की घोषणा से अब तक 11 हजार करोड़ की योजनाओंं का एलान

EC ने बारिश को बताया तारीखों की घोषणा में देरी की वजह, कांग्रेस ने BJP के इशारों पर काम करने का लगाया था आरोप  

2 min read
Google source verification
Gujrat Election 2017: PM opens schemes up tp 11000 Cr

Gujrat Election 2017: PM opens schemes up tp 11000 Cr

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने जब 12 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों के साथ गुजरात चुनाव की तारीखों का एलान नहीं किया, तब कांग्रेस ने आयोग पर मोदी सरकार के इशारों पर काम करने का आरोप लगाया था। अगर 12 अक्टूबर से गुजरात चुनावों की तारीखों के एलान यानी बुधवार तक की बात करें, तो इस बीच पीएम मोदी (और गुजरात सरकार) गुजरात के लिए 11 हजार करोड़ की योजनाओं की घोषणा कर चुके हैं। उसके पूर्व में भी की गई योजनाओं को मिला दें तो ये आंकड़ा कई गुना बढ़ जाएगा।

उन्होंने ताबड़तोड़ न सिर्फ लोक लुभावन वायदों की झड़ी लगा दी, बल्कि कई पिछली योजनाओं का फीता काटकर गुजरात की जनता में अपने विकास पुरुष होने के दावे को भी मजबूत किया। मतदान पर इन योजनाओं का कितना असर होगा यह देखने वाली बात होगी। इस बीच उन योजनाओं पर एक नजर डालना आवश्यक है, जिसकी घोषणा 12 अक्टूबर के बाद हुई है-
1- किसानों के लिए शून्य प्रतिशत ब्याज पर तीन लाख रूपये तक का कर्ज
2- 326 पाटीदार युवकों पर आंदोलन के दौरान दर्ज किये गए केस वापस लिए
3- सफाई कर्मचारियों के लिए परमानेंट नौकरी की घोषणा
4- असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन के वेतन में बढ़ोत्तरी
5- एसपी रिंग रोड पर टोल टैक्स को खत्म करने की घोषणा
6- चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के लिए दिवाली बोनस की घोषणा
7- 8.20 लाख सरकारी कर्मचारियों के डीए में एक फीसदी वृद्धि
8- अध्यापकों, आईटीआई और म्यूनिसिपैलिटी के कर्मचारियों के वेतनमान में वृद्धि की घोषणा
9- मां वात्सल्य इन्स्योरेंस योजना के लिए आयसीमा 2.50 लाख रूपये से अधिक करने की घोषणा
10- भावनगर में 15 हजार घरों को नियमित करने की घोषणा
11- 43000 आशा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के आय में वृद्धि की घोषणा
12- सिंचाई उपकरणों की खरीद पर किसानों द्वारा दिए गए जीएसटी मूल्य को सरकार के द्वारा वापस करने की घोषणा
13- कांट्रैक्ट पर काम करने वाले मजदूरों को 11 दिन का अतिरिक्त अवकास, TA/DA, 90 दिन का मातृत्व अवकाश और आकस्मिक मृत्यु पर 2 लाख रूपये तक की आर्थिक सहायता की घोषणा
14- फिक्स्ड पे स्टाफ को 150-200 रूपये ओवर टाइम भत्ता
15- ओबीसी/एससी/एसटी छात्रों के लिए आय सीमा ग्रामीण क्षेत्र में 47 हजार रूपये से 9.30 लाख रूपये और शहरों में 65 हजार रूपये से बढ़ाकर 1.50 लाख रूपये करने की घोषणा
16- अनऐडेड विद्यालयों में 10 साल से पढ़ा रहे अध्यापकों को रेगुलर करने की घोषणा
17- वडोदरा को विकसित करने के लिए 3600 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास
18- 600 करोड़ की रो-रो योजना की शुरुआत
19- अहमदाबाद-गांधीनगर मेट्रो प्रोजेक्ट के दूसरे चरण को मंजूरी मिली
20- 10 करोड़ की लॉयन सफारी पार्क का उद्घाटन
21- 275 करोड़ की रोबोटिक और एक्वेटिक गैलरी का उद्घाटन
22- भावनगर में एक फ्लाईओवर बनाने को सहमति
23- क्षेत्रुंजय, कोडियार, कादूभर बांधों को योजना के अंतर्गत लाने की घोषणा