
जन तांत्रिक विकास पार्टी के नेता गिरफ्तार।
नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव ( Bihar Election 2020 ) को लेकर बिहारी सियासी माहौल काफी गर्म है। पहले चरण के लिए नामांकन का सिलसिला जारी है। वहीं, कई नेता पार्टियों की अदला-बदली लगातार कर रहे हैं। इसी बीच आरा से ऐसी खबर सामने आ रही है, जिससे सनसनी मच गई है। यहां नामांकन पर्चा दाखिल करने पहुंचे जन तांत्रिक विकास पार्टी के उम्मीदवार कुमुद पटेल ( Kumud Patel ) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि कुमुद पटेल को एससी-एसटी एक्ट के तहत एक मामले में गिरफ्तार किया गया है। उनकी गिरफ्तारी से अफरा-तफरी का माहौल मच गया है।
नामांकन करने पहुंचे कुमुद पटेल गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक, कुमुद पटेल बुधवार को आरा विधानसभा सीट से नामांकन पर्चा दाखिल करने के लिए निर्वाचन कार्यालय पहुंचे थे। लेकिन, कार्यालय के बाहर से ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब है कि कुमुद पटेल जन तांत्रिक विकास पार्टी से चुनावी ताल ठोक रहे हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस ने साल 2012 में उनके खिलाफ दर्ज किए गए एससी-एसटी एक्ट के तहत के एक मामले में गिरफ्तार किया है। वहीं, कुमुद पटेल का कहना है कि उनकी गिरफ्तारी एक साजिश का नतीजा है। कहा जा रहा है कि गिरफ्तारी को लेकर कुमुद के खिलाफ वारंट जारी हो गया था। पटेल का कहना है कि एक छोटे से मामले में उनकी गिरफ्तारी हुई है, जो एक बडी साजिश है। उन्होंने कहा कि विरोधियों को अभी से डर सताने लगा है। लिहाजा, उन्हें दबाने के लिए इस तरह का कदम उठाया गया है।
जेडीयू छोड़कर जन तांत्रिक विकास पार्टी में शामिल हुए हैं कुुमुद पटेल
इधर, कुमुद पटेल की गिरफ्तारी से मौके पर अफरा-तफरी की माहौल बन गया। उनके समर्थक इस गिरफ्तारी का विरोध भी करने लगे। गौरतलब है कि कुमुद पटेल जेडीयू के जाने-माने नेता थे। आरा में उनकी अच्छी पकड़ है। लेकिन, टिकट नहीं मिलने से वह नाराज हो गए और उन्होंने जेडीयू का दामन छोड़ दिया। ऐसी चर्चा है कि इस गिरफ्तारी के पीछे सत्ता पक्ष का ही हाथ है।
Published on:
07 Oct 2020 04:24 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
