
चिराग ने वो काम किया जो कोई नहीं करना चाहेगा।
नई दिल्ली। हिन्दुतान अवाम मोर्चा सेकुलर के प्रमुख व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने चुनाव परिणाम आने के बाद बड़ा बयान दिया है। उन्होंने एक कहावत का जिक्र करते हुए कहा कि पेड़ की उस शाखा को मत काटो जिस पर खुद बैठे हो। जीतन राम मांझी का कहना है कि एलजेपी प्रमुख चिराग पासवान ने ठीक वही काम किया है। चिराग पासवान जिस गठबंधन का हिस्सा थे, उसी को चुनाव में उन्होंने हराने का काम किया। परिणाम भी वही आया। जेडीयू को हराने के फेर वो खुद भी अपने ही चिराग से भस्म हो गए।
सम्माननीय नेता हैं नीतीश कुमार
बिहार के सीएम के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार सम्माननीय नेता हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि नीतीश कुमार ही सीएम बनेंगे। चुनाव में अपेक्षा के अनुरूप एनडीए की जीत हुई है। इसलिए नीतीश जी को ही सीएम बनना चाहिए।
Updated on:
11 Nov 2020 02:40 pm
Published on:
11 Nov 2020 02:34 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
