scriptजीतन राम मांझी बोले – चुनाव में जेडीयू को हराने निकले थे, खुद गिर गए चिराग पासवान | Jitan Ram Manjhi said - Chirag Paswan himself fell out in election to defeat JDU | Patrika News

जीतन राम मांझी बोले – चुनाव में जेडीयू को हराने निकले थे, खुद गिर गए चिराग पासवान

locationनई दिल्लीPublished: Nov 11, 2020 02:40:55 pm

Submitted by:

Dhirendra

चिराग ने वो काम किया जो कोई नहीं करना चाहेगा।
उनके पास राजनीति करने के लिए कुछ नहीं बचा।

jitan ram manjhi

चिराग ने वो काम किया जो कोई नहीं करना चाहेगा।

नई दिल्ली। हिन्दुतान अवाम मोर्चा सेकुलर के प्रमुख व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने चुनाव परिणाम आने के बाद बड़ा बयान दिया है। उन्होंने एक कहावत का जिक्र करते हुए कहा कि पेड़ की उस शाखा को मत काटो जिस पर खुद बैठे हो। जीतन राम मांझी का कहना है कि एलजेपी प्रमुख चिराग पासवान ने ठीक वही काम किया है। चिराग पासवान जिस गठबंधन का हिस्सा थे, उसी को चुनाव में उन्होंने हराने का काम किया। परिणाम भी वही आया। जेडीयू को हराने के फेर वो खुद भी अपने ही चिराग से भस्म हो गए।
https://twitter.com/ANI/status/1326440004361416705?ref_src=twsrc%5Etfw
सम्माननीय नेता हैं नीतीश कुमार

बिहार के सीएम के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार सम्माननीय नेता हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि नीतीश कुमार ही सीएम बनेंगे। चुनाव में अपेक्षा के अनुरूप एनडीए की जीत हुई है। इसलिए नीतीश जी को ही सीएम बनना चाहिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो