जीतन राम मांझी बोले - चुनाव में जेडीयू को हराने निकले थे, खुद गिर गए चिराग पासवान
- चिराग ने वो काम किया जो कोई नहीं करना चाहेगा।
- उनके पास राजनीति करने के लिए कुछ नहीं बचा।

नई दिल्ली। हिन्दुतान अवाम मोर्चा सेकुलर के प्रमुख व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने चुनाव परिणाम आने के बाद बड़ा बयान दिया है। उन्होंने एक कहावत का जिक्र करते हुए कहा कि पेड़ की उस शाखा को मत काटो जिस पर खुद बैठे हो। जीतन राम मांझी का कहना है कि एलजेपी प्रमुख चिराग पासवान ने ठीक वही काम किया है। चिराग पासवान जिस गठबंधन का हिस्सा थे, उसी को चुनाव में उन्होंने हराने का काम किया। परिणाम भी वही आया। जेडीयू को हराने के फेर वो खुद भी अपने ही चिराग से भस्म हो गए।
There's a saying 'don't cut the branch which you sit on'. Same way, Chirag Paswan worked towards defeating the fold he was part of. Result is clear, the branch has been cut, but he also fell... 'apne chirag se bhasm ho gaye hain vo': Jitan Ram Manjhi, Hindustani Awam Morcha (S) pic.twitter.com/d29fy3ddNw
— ANI (@ANI) November 11, 2020
सम्माननीय नेता हैं नीतीश कुमार
बिहार के सीएम के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार सम्माननीय नेता हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि नीतीश कुमार ही सीएम बनेंगे। चुनाव में अपेक्षा के अनुरूप एनडीए की जीत हुई है। इसलिए नीतीश जी को ही सीएम बनना चाहिए।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Political News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi