14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

JNU मामले पर बोले राहुल गांधी, देश को कमजोर कर रहे नफरत, हिंसा और बहिष्कार, की एकजुट होने की अपील

दिल्ली जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में हुए हिंसा और विवाद के बाद अब देश की सियासत भी गर्मा गई है। कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष और केरल से सांसद राहुल गांधी का बड़ा बयान सामने आया है। राहुल गांधी ने कहा है कि, नफरत, हिंसा और बहिष्कार देश को कमजोर कर रहे हैं। इसके साथ कांग्रेस नेता ने देश की जनता से खास अपील भी की।

2 min read
Google source verification
JNU Case Rahul Gandhi Appeal Let’s Stand Together To Secure A just Inclusive India

JNU Case Rahul Gandhi Appeal Let’s Stand Together To Secure A just Inclusive India

दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में रामनवमी के मौके पर नॉनवेज के लेकर उठे विवाद ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। वहीं अब इस पर सियासत भी गर्माती नजर आ रही है। विवाद को लेकर कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष और केरल से सांसद राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीटर हैंडल पर लिखा है कि, नफरत, हिंसा और बहिष्कार हमारे प्यारे देश को कमजोर कर रहे हैं। यही नहीं इसके साथ ही राहुल गांधी ने लोगों से खास अपील भी की है। बता दें कि जेएनयू में छात्रों के दो गुटों के बीच खाने को लेकर विवाद हो गया। इस विवाद में एबीवीपी और लेफ्ट के छात्र एक दूसरे के आमने सामने आ गए और दोनों के बीच मारपीट भी हुई।


जेएनयू में रामनवमी पर हुए विवाद को लेकर लेफ्ट स्टूडेंट्स की ओर से शिकायत दर्ज किए जाने के बाद पुलिस में मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। वहीं इसको लेकर अब सियासी प्रतिक्रियाएं भी आना शुरू हो गई हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी की भी एंट्री हो गई है।

यह भी पढ़ें - देश में JNU सहित कई शैक्षणिक संस्थाएं ऐसी हैं जिनमें देश के खिलाफ ही भड़काया जा रहा है


राहुल गांधी ने ट्वीट के जरिए की खास अपील

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी जेएनयू विवाद के बाद सोमवार को अपने ट्वीटर हैंडल से ट्विट किया है। उन्होंने लिखा- नफरत, हिंसा और बहिष्कार हमारे प्यारे देश को कमजोर कर रहे हैं। भाईचारे, शांति और सद्भाव की ईंटों से प्रगति का मार्ग प्रशस्त होता है। आइए एक न्यायपूर्ण, समावेशी भारत को सुरक्षित करने के लिए एक साथ खड़े हों।


अभी यूनिवर्सिटी के बाहर तैनात है पुलिस

पुलिस के मुताबिक, परिसर के अंदर और बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। फिलहाल परिसर के बाहर ही पुलिस बल तैनात किया गया है, जबकि यूनिवर्सिटी के सुरक्षाकर्मी परिसर के अंदर सुरक्षा का जिम्मा संभाल रहे हैं। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, पुलिसकर्मियों को अभी तक जेएनयू परिसर के अंदर तैनात नहीं किया गया है, क्योंकि विश्वविद्यालय ने अभी तक सुरक्षा के लिए अनुरोध नहीं किया है। हालांकि, पुलिस की ओर से स्थिति पर नजर बनाए रखी है।


बीजेपी ने भी लेफ्ट के छात्रों पर लगाया आरोप

दूसरी तरफ इससे पहले बीजेपी ने भी जेएनयू में हुए विवाद के पीछे लेफ्ट के छात्रों को जिम्मेदार बताया। बीजेपी यूथ विंग के राष्ट्रीय सचिव तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने ट्वीटर कर लिखा- 'जेएनयू में SFI और AISA के गुंडों का हमला।'

यह भी पढ़ें - JNU विवाद: रामनवमी पर ABVP और लेफ्ट छात्रों में झड़प, FIR दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला