11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चुनाव हारते ही जेडीयू ने दी यह बड़ी नसीहत, कहा- सहयोगियों को गंभीरता से ले भाजपा

जेडीयू ने भाजपा को बड़ी नसीहत दे डाली।

less than 1 minute read
Google source verification
kc

चुनाव हारते ही जेडीयू ने दी यह बड़ी नसीहत, कहा- सहयोगियों को गंभीरता से ले भाजपा

नई दिल्ली। पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा को करारी हार मिली है। दो राज्यों में पार्टी का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। वहीं, इस हार के बाद अब भाजपा के सहयोगी दलों ने आंख दिखानी शुरू कर दी है। सुबह अकाली दल ने केन्द्र सरकार पर हमला बोला था। वहीं, अब जेडीयू ने भाजपा को नसीहत दे डाली कि सहयोगियों को गंभीरता से लें।

जेडीयू ने भाजपा को दे डाली इतनी बड़ी नसीहत

जेडीयू प्रवक्ता के सी त्यागी ने एक मीडिया हाउस को बताया कि भाजपा को विपक्षी महागठबंधन की काट के लिए अपने गठबंधन को विस्तार देने के लिए कदम उठाने चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा को कारगर गठबंधन के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ ज्यादा समन्वय के साथ काम करना चाहिए। त्यागी ने भाजपा को नसीहत देते हुए कहा कि अपने सहयोगियों को अधिक गंभीरता से लेना चाहिए और बेहतर होगा कि राज्यों में चुनाव एनडीए के बैनर तले ही लड़े जाएं। उन्होंने यहां तक हा कि भाजपा अगर नीतीश कुमार से ज्यादा संपर्क रखती है तो गठबंधन ज्यादा कारगर होगा।

केसी त्यागी ने भाजपा पर बोला हमला

जेडीयू नेता त्यागी ने यहां तक कहा कि केंद्र को किसानों, आदिवासियों और युवाओं के मुद्दों को और अच्छी तरह से निपटना चाहिए था। सरकार ने असंतोष के लिए काफी जगह छोड़ दी। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं की राम मंदिर को लेकर बातें और भाषण भ्रामक और उकसाने वाले थे। ये सुप्रीम कोर्ट की ओर से तय की गई भावनाओं के खिलाफ था। ऐसे बयान से पार्टी के नेताओं को बचना चाहिए था। त्यागी के इस बयान से साफ स्पष्ट है कि इस हार से उन्हें भी अगामी चुनाव में खतरा महसूस होने लगा है। लिहाजा, सभी सहयोगी दल अब भाजपा को नसीहत में देने में जुट गए हैं।