नई दिल्ली। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मंगलवार को बदामी निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन दायर किया। बता दें भाजपा की ओर से लोकसभा सांसद बी श्रीरामुलु को कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के खिलाफ उम्मीदवार के रूप में पेश किया गया है। कर्नाटक में 225 सदस्यीय असेंबली के प्रतिनिधियों का चुनाव करने के लिए 12 मई को चुनाव कराया जाएगा। जिसके बाद 15 मई को नतीजे आएंगे।