25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कर्नाटक: येदियुरप्पा सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार, 17 विधायकों ने ली शपथ

मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया येदियुरप्पा ने अपने मंत्रिमंडल में 17 विधायकों को शामिल किया राज्यपाल वजुभाई वाला ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई

2 min read
Google source verification

image

Mohit sharma

Aug 20, 2019

BS Yeddyurappa

नई दिल्ली। कनार्टक में सियासी घमासान के बाद आज यानी मंगलवार को राज्य के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया। येदियुरप्पा ने अपने मंत्रिमंडल में 17 विधायकों को शामिल किया है।

राज्यभवन में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल वजुभाई वाला ने सभी विधायकों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।

कर्नाटक के तीन-सप्ताह पुराने भाजपा मंत्रिमंडल में मंगलवार को यहां एक सादे समारोह में विस्तार किया गया और 17 विधायकों को शामिल किया गया, जिसमें एक निर्दलीय भी शामिल हैं।

एक अधिकारी के अनुसार राज्य के राज्यपाल वजुभाई वाला ने राजभवन में 17 विधायकों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

कन्नड़ में शपथ लेने वाले शिपथ लेने वाले विधायकों के नाम हैं--

भाजपा के दिग्गज लिंगायत समुदाय के नेता बीएस येदियुरप्पा (76) 23 जुलाई को 14 महीने पुरानी जेडी-एस-कांग्रेस गठबंधन सरकार के पतन के बाद व सत्ता में लौटने के बाद चौथी बार मुख्यमंत्री बने।

जॉली कैबिनेट में एकमात्र महिला हैं।

17 में से 16 विधायक भाजपा के हैं और एक, एच. नागेश, मुल्बगल विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक हैं। भाजपा के 16 सांसदों में से, पूजारी राज्य विधान परिषद में पार्टी के नेता हैं।

सत्ताधारी पार्टी के सदस्यों में से चार - नारायण, स्वामी, चौहान और जॉली पहली बार मंत्री बने हैं।

इससे पहले, पार्टी के अधिकारी जी मधुसूदन ने बताया कि हमारी पार्टी हाईकमान ने 17 विधायकों की सूची को कैबिनेट में शामिल करने की मंजूरी दी।