14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वैलेंटाइन वीकः लालू ने नीतीश पर गाने से कसा तंज, साझा की तस्वीर

Lalu Prasad Yadav ने Nitish Kumar पर कसा तंज दीन दयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण की तस्वीर की साझा दिल्ली चुनाव नतीजों के बाद बिहार में सियासत गर्माई

2 min read
Google source verification
nitish lalu war

लालू यादव ने ट्वीट के जरिये नीतीश पर कसा तंज

नई दिल्ली। दिल्ली के विधानसभा चुनाव ( Delhi Election Result 2020 ) के बाद अब हर राजनीतिक दल की नजरें आगामी राज्यों के चुनाव पर टिकी हुई हैं। इन्हीं चुनाव में बिहार का चुनाव भी शामल हैं। बिहार में इसी वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं। लिहाजा स्थानीय दलों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है।

इस बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर आशिकाना अंदाज में हमला बोला है।

दिल्ली आप विधायक पर जानलेवा हमले मामले में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

रांची (Ranchi) के रिम्स में इलाज करवा रहे लालू यादव ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर संघ (RSS) और नीतीश कुमार को निशाने पर लिया है।

वर्ष 1993 में आई फिल्म फिर तेरी कहानी याद आई के मशहूर गीत, तेरे दर पर सनम चले आये तू ना आया तो हम चले आये... का सहारा लेते हुए लालू ने उस तस्वीर को पोस्ट किया है।

इस तस्वीर में नीतीश कुमार पंडित दीन दयाल की प्रतिमा का पटना में अनावरण कर रहे हैं।

ये है लालू के गीत के बोल
लालू ने लिखा है, तेरे दर पर सनम चले आये
तू ना आया तो हम चले आये.
बिन तेरे कोई आस भी ना रही
इतने तरसे के प्यास बुझने से रही।
इस से पहले कि हम पे हंसती रात
बन के नागिन जो हम को डसती रात।
ले के संघमुक्त भारत का भरम चले आये,
ले के अपना भरम स्वयं चले आये.
तेरे दर पर सनम चले आये तू ना आया तो हम चले आये...

आपको बता दें कि एक तरफ दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित हो रहे थे तो दूसरी तरफ नीतीश कुमार राजधानी पटना में आरएसएस के दफ्तर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रहे थे।

नीतीश के इसी राजनीति स्टंट पर लालू प्रसाद यादव ने अपने आशिकाना अंदाज में तंज कसा है।