नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद ने कहा कि राजधानी दिल्ली में एलजी और पीएम नरेंद्र मोदी तानाशाही चला रहे हैं। संजय सिंह ने कहा कि एक चुनी हुई सरकार को ये लोग काम नहीं करने देना चाहते हैं। दिल्ली में तीन महीने से आईएएस अधिकारी हड़ताल पर हैं लेकिन केंद्र कोई दखल नहीं दे रहा है। खुद मुख्यमंत्री पांच दिन से उप राज्यपाल के दफ्तर में बैठे हुए हैं लेकिन एलजी साहब को 5 मिनट का टाइम नहीं है।