25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोजपा नेता चिराग पासवान की भाजपा को चेतावनी, 2019 में उठाना पड़ सकता है नुकसान

पांच राज्यों में झटका खाने के बाद भाजपा को एक और बड़ा झटका लग सकता है। भाजपा को यह झटका देने की तैयारी में कोई और नहीं, बल्कि उसका ही घटक दल लोजपा है।

2 min read
Google source verification
Paswan

लोजपा नेता चिराग पासवान की भाजपा को चेतावनी, 2019 में उठाना पड़ सकता है नुकसान

नई दिल्ली। पांच राज्यों में गच्चा खाने के बाद भाजपा को एक और बड़ा झटका लग सकता है। भाजपा को यह झटका देने की तैयारी में कोई और नहीं, बल्कि उसका ही घटक दल लोजपा है। दरअसल, 2019 लोकसभा चुनाव से ऐन पहले लोजपा संसदीय दल के अध्यक्ष चिराग पासवान ने चेतावनी दी है कि आने वाले समय में भाजपा को नुकसान उठाना पड़ सकता है। चिराग ने कहा है कि चुनाव में गठबंधन और सीटों के बंटवारे को लेकर भाजपा नेताओ के साथ कई दौर की मुलाकात हो चुकी हैं, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल पाया। लोजपा नेता ने कहा कि अगर समय रहते कोई ठोस परिणाम निकलकर नहीं आता तो भाजपा को नुकसान उठाना पड़ सकता है।

जम्मू-कश्मीर में आज से राष्ट्रपति शासन लागू, खत्म होगा राज्यपाल शासन

आपको बता दें कि लोजपा नेता की ओर से यह बयान उस समय आया है, जब भाजपा को पांच राज्यों में भारी नुकसान उठाना पड़ा है। भाजपा शासित मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को भारी जीत हासिल हुई है। इससे पहले एनडीए के एक और घटक दल राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) ने सीट बंटवारे को लेकर भाजपा से नाता तोड़ने का ऐलान कर दिया था। रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा देकर भाजपा को बड़ा झटका दिया था।

दिल्ली: रेप पीड़िता के साथ कार सवार तीन लोगों ने की दरिंदगी, कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा

दरअसल, भाजपा की अपने सहयोगी दलों के साथ रार थमने का नाम नहीं ले रही है। इससे पहले पिछले दिनों आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और तेलगू देशम पार्टी अध्यक्ष ने भी मोदी सरकार और एनडीए को अलविदा कर दिया था। वहीं, जम्मू—कश्मीर में भी भाजपा और पीडीपी की गठबंधन वाली सरकार धराशायी हो चुकी है। जबकि बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी तो काफी पहले ही भाजपा नीत एनडीए से नाता तोड़ चुके हैं।