
नई दिल्ली। देशभर में लागू लॉकडाउन ( Lockdown ) के चलते महाराष्ट्र ( Maharashtra ) में फंसे लाखों प्रवासी मजदूरों को उनके गृह राज्य तक पहुंचाने के लिए उद्धव ठाकरे सरकार एक्शन मोड में दिख रही है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ( CM Uddhav Thackeray ) ने मंगलवार देर रात केंद्र सरकार से मांग की है कि प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएं। ताकि प्रवासी मजदूर अपने घर वापस लौट जाएं।
सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि अगर केंद्र सरकार को लगता है कि 30 अप्रैल के बाद 15 मई तक कोरोना वायरस का प्रभाव बढ़ने वाला है तो महाराष्ट्र में फंसे दूसरे प्रदेशों के मजदूरों को उनके घर भेजने की व्यवस्था की जाए।
सीएमओ की ओर से कहा गया है कि महाराष्ट्र में करीब 6 लाख प्रवासी मजदूर ( Migrant Labour ) हैं। इन श्रमिकों के रहने और खाने की व्यवस्था की जा रही है। राहत कैंपों उन्हें मेडिकल सुविधाएं भी मुहैया कराई जा रही हैं। ऐसे मुश्किल समय में अपने परिवार और घर से दूर रहना इन मजदूरों के लिए यातना जैसा है। इसलिए केंद्र सरकार को प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने पर गंभीरता से विचार करने की जरूरत है।
आपको बता दें कि 14 अप्रैल को ट्रेन चलने की अफवाहों के चलते मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेेशन ( Bandra Railway Station ) के पास हजारों की संख्या में प्रवासी मजदूर लॉकडाउन का उल्लंघन कर सड़कों पर आ गए थे। इन मजदूरों का कहना था कि इन्हें यहां खाने पीने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है इसलिए वे अपने गांव जाना चाहते हैं। इसके बाद हरकत में आई महाराष्ट्र सरकार ने प्रवासी मजदूरों के लिए जरूरी इंतजाम किए थे।
Updated on:
22 Apr 2020 09:01 am
Published on:
22 Apr 2020 08:55 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
