12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिहार में सत्ता का दंगल: इसबार बाहुबली की पत्नियों ने संभाला मोर्चा

बिहार की चर्चित लोकसभा सीटों एक नजर बाहुबली और दबंग नेताओं की पत्नियों ने ठोका ताल

2 min read
Google source verification

image

Chandra Prakash Chourasia

May 01, 2019

bihar elections

बिहार में सत्ता का दंगल: इसबार बाहुबली की पत्नियों ने संभाला मोर्चा

नई दिल्ली।लोकसभा चुनाव ( Lok Sabha Election 2019 ) के चार चरण खत्म हो चुके हैं। हाई प्रोफाइल सीटों पर चुनाव लड़ने वाले नेता पूरे मतदान के दौरान चर्चा का विषय रहते हैं। कुछ नेता अपने बयानों की वजह से तो कुछ अपनी दागदार छवि और बाहुबल की वजह से मीडिया की सुर्खियों में रहते हैं। लेकिन इस चुनाव में भी बिहार की चार सीटें ऐसी हैं, जो दबंग और बाहुबलियों नेताओं की नहीं बल्कि उनकी पत्नी की वजह से चर्चा में है।



































लोकसभा सीटप्रत्याशी का नामपति का नामपार्टी
शिवहर सीटलवली आनंदआनंद मोहननिर्दलीय
मुंगेर सीटनीलम देवीअनंत सिंहकांग्रेस
सीवान सीटहिना शहाबमोहम्मद शहाबुद्दीनजेडीयू
सुपौल सीटरंजीत रंजनपप्पू यादवकांग्रेस

शिवहर लोकसभा सीट: बिहार की सहरसा जेल में पूर्व सांसद आनंद मोहन ( Anand Mohan ) तत्कालीन डीएम जी. कृष्णैया की हत्या के मामले में सजा काट रहे हैं। चुनाव से पहले उनकी पत्नी लवली आनंद कांग्रेस में शामिल हो गईं। उन्हें पार्टी ने शिवहर सीट से टिकट का भरोसा दिलाया था, लेकिन आखिरी समय पर ये सीट आरजेडी के खाते में चली गई। वादा पूरा नहीं होने से खफा आनंद मोहन ने पत्नी लवली को शिवहर सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ाने का फैसला किया। लवली का कहना है कि राहुल गांधी ने पीएम बनने का मौका खो दिया है।

चुनाव आयोग ने मोदी को दी क्लीन चिट, आचार संहिता उल्लंघन में PM दोषी नहीं

मुंगेर लोकसभा सीट: सूबे में अपनी दागदार छवि, बाहुबल और राजनीतिक रसूख के लिए अनंत सिंह मशहूर हैं। अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी मुंगेर लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर मैदान में हैं। वहीं जनता दल (यूनाइटेड) के टिकट से राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह उनको टक्कर देंगे। छोटे सरकार के नाम से चर्चित अनंत मकोमा सीट से विधायक हैं। पुटुश यादव नाम के एक शख्स के अपहरण और हत्या के मामले में फिलहाल जेल की हवा खा रहे हैं।

सपा नेता आजम खान पर फिर चला चुनाव आयोग का डंडा, 48 घंटे का लगा प्रतिबंध

सीवान लोकसभा सीट: अपहरण, हत्या और धमकी के मामले में बाहुबली शहाबुद्दीन उम्रकैद की सजा काट रहे हैं। इस वजह से सीवान सीट से उनकी पत्नी हिना शहाब को मैदान में हैं। जो शहाबुद्दीन के जबरदस्त रुतबे के बाद भी पिछले दो लोकसभा चुनाव में इस सीट से जीत हासिल नहीं कर पाईं। हिना का मुकाबला बीजेपी के समर्थन से जेडीयू के टिकट पर चुनाव लड़ रही कविता से है। कविता सिंह के पति अजय सिंह हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष हैं और कई आपराधिक छवि की वजह से उनका टिकट कट गया था।

मोदी के 40 विधायकों वाले बयान पर ममता ने कहा- उनको PM बने रहने का अधिकार नहीं

सुपौल लोकसभा सीट: बिहार की सबसे हाईप्रोफाइल लोकसभा सीट में से एक सुपौल भी है। दबंग पप्पू यादव की पत्नी और वर्तमान सांसद रंजीत रंजन एकबार फिर यहां से मैदान में हैं। कांग्रेस की ओर से चुनाव लड़ रही रंजीत का मुकाबला जेडीयू के दिलेश्वर कमैत से है। पप्पू यादव हत्या और धमकी जैसे 15 संगीन मामलों में 17 साल से अधिक का समय जेल में बिता चुके हैं। पांच बार के सांसद पप्पू एकबार फिर मधेपुरा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं।

Indian Politics से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download patrika Hindi News App