
लोकसभा चुनावः पीएम की बातों से इतना नाराज क्यों होती हैं ममता, कहीं इस बात का अंदेशा तो नहीं!
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जुझारु तेवर के लिए जानी जाती हैं। उनकी इस खासियत की वजह से 2014 में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान तत्कालीन गुजरात के सीएम नरेंद्र मोदी नेे बंगाल की शेरनी की कई मौकों पर तारीफ भी की थी। लेकिन 17वीं लोकसभा चुनाव प्रचार के पहले चरण से ही पीएम मोदी सीएम ममता दीदी के खिलाफ आग उगल रहे हैं। दीदी का भी रुख पीएम के खिलाफ दादारिगी वाला है। यानि इस बार दोनों का 'लाइन ऑफ अटैक' अलग-अलग है।
सियासी कड़वाहट चरम पर क्यों?
दरअसल, दोबारा दिल्ली की सत्ता पर काबिज होने के लिए पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों पर मोदी और शाह की नजर है। दूसरी तरफ ममता की नजर पीएम पद पर है। यानि इस बार मोदी और ममता दोनों पीएम पद के दावेदार हैं। इस पद को हासिल करने के लिए दीदी की नजर दिल्ली पर है तो मोदी-शाह की नजर पश्चिम बंगाल पर है। दोनों एक-दूसरे को मात देने के लिए अपनी स्ट्रैटजी बार-बार बदल रहे हैं।
कोलकाता से दिल्ली की रेस पर लग सकता है ब्रेक
ममता दीदी भी इस मामले में भी पीछे नहीं हैं और उनकी आक्रामकता चौंकाने वाली है। शारदा चिटफंड घोटाले में सीबीआई जांच के सवाल पर तो वो धरने पर भी बैठ गईं थी। इतना ही नहीं दीदी की पुलिस ने सीबीआई अधिकारियों को हिरासत में ले लिया था। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों के बीच सियासी कड़वाहट अब निजी आक्रोश में भी तब्दील हो गया है। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि इसके पीछे मुख्य वजह पश्चिम बंगाल में भाजपा की ओर से दीदी को चुनौती मिलना है। उन्हें लगता है कि उग्र हिंदुत्व के नाम पर वोटों का ध्रुवीकरण हुआ तो उन्हें इसका नुकसान उठाना पड़ सकता है और कोलकाता से दिल्ली की रेस पर भी ब्रेक लग सकता है।
पीएम पर कब-कब फूटा ममता का गुस्सा
1. स्पीड ब्रेकर बनाम एक्सपायरी बाबू
पीएम नरेंद्र मोदी ने सिलीगुड़ी में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए ममता सकरार को विकास की राह में स्पीड ब्रेकर करार दिया था। इसका जवाब चार अप्रैल, 2019 को कूच बिहार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर पलटवार कर दिया था। उन्होंने पीएम मोदी को एक्सपायरी बाबू करार दिया था। ममता बनर्जी ने कहा कि एक्सपायरी बाबू ;पीएम मोदीद्ध की सरकार भी कुछ दिन बाद एक्सपायर होने वाली है। उन्होंने पीएम का मजाक उड़ाते हुए टीवी पर या जनसभा में खुली बहस करने की चुनौती दे दी।
2. ल्यूकोप्लास्ट
पश्चिम बंगाल में एक और रैली में पीएम मोदी ने कहा था कि यहां के हालात ऐसे हैं कि लोग दीदी से ज्यादा मोदी-मोदी बोल रहे हैं। इसके जवाब में दीदी ने 8 अप्रैल, 2019 को पीएम पर हमला बोलते हुए कहा था कि जनता के पास पीएम मोदी के झूठ से बचने का एक ही उपाय है। और वह यह है कि जनता इस चुनाव में पीएम मोदी के होठों को ल्यूकोप्लास्ट लगाकर सील कर दे। ऐसा करने से पीएम मोदी झूठ नहीं बोल पाएंगे।
3. कुर्ता और मिठाई
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार की ओर से पूछे गए एक सवाल के जवाब में किएगए इस खुलासे से नाराज हैं कि वह पीएम को कुर्ता और मिठाइयां भेजती हैं। इसका जवाब देते हुए बनर्जी ने कहा कि बंगाल के लोग उन्हें मिट्टी से बने रसगुल्ले देंगे जिसमें वोट की जगह कंकड़ भरे होंगे, जिसे खाने पर उनके दांत टूट जाएंगे। बनर्जी ने इससे पहले कहा था कि उन्होंने जो शिष्टाचार दिखाई उसे मोदी ने सार्वजनिक करके एक राजनीतिक मुद्दा बना दिया कि वह उन्हें मिठाइयां भेजती हैं।
4. जय श्री राम
हाल ही में अयोध्या की एक जनसभा में पीएम मोदी के जय श्री राम के नारे का असर पश्चिम बंगाल में उस समय देखने को मिला जब आरामबाग लोकसभा सीट पर रैली में शिरकत करने जा रहीं सीएम को रास्ते में वही जयघोष सुनने को मिला। जय श्री राम के नारों को सुनकर वह शनिवार को भड़क उठीं। जयघोष के नारों से नाराज होकर ममता बनर्जी ने अपना काफिला रुकवाकर जयघोष करने वालों पर भड़क उठीं। कुछ देर में इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। भाजपा की बंगाल यूनिट ने भी इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा कि दीदी जय श्री राम के नारों से इतना नाराज क्यों हैं?
Indian Politics से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download patrika Hindi News App.
Updated on:
06 May 2019 07:33 am
Published on:
06 May 2019 07:00 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
