12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोकसभा चुनाव 2019ः आप-कांग्रेस ने मिलाया हाथ, दिल्ली-हरियाणा-पंजाब में मिलकर करेंगे मुकाबला!

सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक दोनों के बीच दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में गठबंधन पर बात हो चुकी है।

2 min read
Google source verification
RAHUL CONGRESS

लोकसभा चुनाव 2019ः आप-कांग्रेस ने मिलाया हाथ, दिल्ली-हरियाणा-पंजाब में मिलकर करेंगे मुकाबला!

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 की लड़ाई के लिए अलग-अलग तरह के सियासी मेलमिलाप का दौर जारी है। उपचुनावों में एकजुट विपक्ष की ताकत को देखते हुए अब मोदी लहर से निपटने के लिए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी भी हाथ मिलाती दिख रही हैं। सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक दोनों के बीच दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में गठबंधन पर बात हो चुकी है।

ये रहेगा सीट शेयरिंग का फॉर्मूला!

दिल्ली में सात, हरियाणा में 10 और पंजाब में 13 लोकसभा सीटें हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक तीनों राज्यों की 30 सीटों में से आम आदमी पार्टी को नौ सीटें मिल सकती हैं, जबकि 17 पर कांग्रेस लड़ सकती हैं। आम आदमी पार्टी को हरियाणा में एक, पंजाब में चार और दिल्ली में चार सीट देने पर सहमति बनने की खबर मिली है।

केजरीवाल को दिल्ली हाईकोर्ट से झटका, 'निजी स्कूलों को फीस बढ़ाने नहीं रोक सकती सरकार'

फायदे-नुकसान का गणित

सियासी जानकारों के मुताबिक तीनों ही राज्यों में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का वोट बैंक लगभग समान है। ऐसे में दोनों के अलग-अलग लड़ने से वोटों के ध्रुवीकरण के चलते बीजेपी को फायदा हो रहा था। लेकिन अगर दोनों साथ लड़ते हैं तो संयुक्त रूप से दोनों का मुकाबला बीजेपी से होगा। उस स्थिति में निश्चित तौर पर बीजेपी को नुकसान होगा। फिलहाल बीजेपी और उसके सहयोगी दलों के पास इन 30 में से 18 सीटें हैं।

आठवीं पास 'PhD' ने 2500 लोगों को लगाया चूना, क्रिप्टोकरंसी के नाम पर ठगे 500 करोड़

आलाकमान तैयार, दिल्ली की कमान नहीं

कांग्रेस नेता अजय माकन ने गठबंधन की खबरों को खारिज कर दिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक कांग्रेस का दिल्ली नेतृत्व इस गठबंधन के लिए तैयार नहीं है, लेकिन रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि मोदी लहर से मुकाबले के लिए कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व गठबंधन चाहता है।

गंगा के पानी से बुझेगी दिल्ली की प्यास, डेढ़ करोड़ गैलन पानी रोज लेगा जल बोर्ड