12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोकसभा चुनाव: नवजोत कौर का सीएम अमरिंदर पर पलटवार, ‘मैने केवल अमृतसर से टिकट मांगा था’

नवजोत के बयान से पंजाब कांग्रेस में विवाद और गहराया सीएम अमरिंदर का दावा नवजोत ने टिकट चंडीगढ़ से मांगा था सिद्धू की पत्‍नी बोलीं बठिंडा से चुनाव लड़ने का क्‍या मतलब

2 min read
Google source verification
Navjot

लोकसभा चुनाव: नवजोत कौर का सीएम अमरिंदर पर पलटवार, 'मैने केवल अमृतसर से टिकट मांगा था'

नई दिल्‍ली।पंजाब प्रदेश कांग्रेस में टिकट बंटवारे को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मामले में अमरिंदर सिंह सरकार में कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू का बयान आने के बाद शुक्रवार को उनकी पत्‍नी नवजोत कौर का बयान आने से यह मामला और तूल पकड़ सकता है। नवजोत ने ताजा बयान में इस बात को दोहराया है कि मैंने केवल अमृतसर से चुनाव लड़ने के लिए टिकट की मांगी की थी।

श्रीनगर और अवंतीपोरा हवाई ठिकानों पर आतंकी हमले की चेतावनी, खुफिया एजेंसियों ने जारी की हाई अलर्ट

बटिंडा से चुनाव लड़ने का मिला था ऑफर

लेकिन सीएम अमरिंदर सिंह और आशा कुमारी ने अमृतसर से टिकट देने से मना कर दिया था। इसके पीछे दोनों का तर्क था कि अमृतसर में दशहरा के मौके पर ट्रेन हादसे की वजह से मेरी छवि खराब हुई है और मैं अमृतसर से चुनाव नहीं जीत पाऊंगी। जबकि अमृतसर मेरा गृह नगर है। मुझे बटिंडा से चुनाव लड़ने का प्रस्‍ताव दिया गया था, लेकिन जब मुझे वहां कोई जानता ही नहीं है तो मेरा वहां से चुनाव लड़ना सही नहीं होता। इससे पहले चंडीगढ़ में मीडिया से बात करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा था कि नवजोत कौर ने कैप्टन अमरिंदर सिंह पर जो आरोप लगाए हैं वह झूठ नहीं है। मेरी पत्नी सच बोल रही हैं।

नवजोत ने चंडीगढ़ से मांगा था टिकट

पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री सिद्धू के आरोप पर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि डॉ नवजोत ने चंडीगढ़ से टिकट मांगा था लेकिन पार्टी हाईकमान ने पवन बंसल को टिकट देना उचित समझा। बता दें कि नवजोत कौर ने आरोप लगाया था कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के कहने पर कांग्रेस हाईकमान ने उनका टिकट काट दिया था। इस आरोप पर अमरिंदर सिंह ने पलटवार करते हुए कहा था कि नवजोत कौर को अमृतसर और बठिंडा से टिकट का ऑफर दिया गया था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया।