13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष की एकजुटता, ममता ने दिया नया नारा ‘नौजवान बचाओ मोदी हटाओ, किसान बचाओ मोदी हटाओ’

दिल्ली के जंतर मंतर पर आप की ओर से 'तानाशाही हटाओ, देश बचाओ' रैली की जा रही है।

2 min read
Google source verification
opposition leaders

मोदी सरकार के खिलाफ विपक्षी एकजुटता की ताकत, जंतर मंतर पर जुटे केजरीवाल, ममता, नायडू

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी कुनबा अपना पक्ष मजबूत करने के लिए लगातार शक्ति प्रदर्शन कर रहा है। विपक्षी दल लगातार मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में जुटे हैं। इससे पहले पिछले दिनों कोलकाता में सीबीआई कार्रवाई के खिलाफ ममता बनर्जी ने धरना देते हुए सरकार पर संस्थानों को बर्बाद करने का आरोप लगाया था। इसी कड़ी में बुधवार को विपक्षी दलों ने देश की राजधानी दिल्ली में मोदी सरकार के खिलाफ एकजुटता दिखाई है। आम आदमी पार्टी के नेतृत्व में विपक्षी पार्टियों ने विभिन्न मुद्दों पर मोदी सरकार घेरने के लिए रैली शुरू की है।

केजरीवाल ने ममता की तारीफ की

इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि मैं ममता दीदी को बधाई देना चाहता हूं कि इन्होंने 40 सीबीआई के अफसरों को कलकत्ता के पुलिस कमिश्नर के घर पर भेज दिया। पहली बात मोदी जी को बताना चाहता हूं कि पश्चिम बंगाल भारत का हिस्सा है। उन्होंने जो अधिकारी भेजी थी वह कमिश्नर के घर नहीं भेजे गए थे बल्कि बंगाल की सरकार पर हमला किया था। केजरीवाल ने कहा कि अगर उस दिन कमिश्नर गिरफ्तार हो जाते तो पूरे देश की सारी सरकारों और पुलिस में यह संदेश जाता कि अब आपको राज्य सरकारों से डरने की जरूरत नहीं है। यह पूरे संघीय ढांचे पर हमला है।

ममता ने दिया नया नारा

ममता बनर्जी ने कहा- आज हमें मोदी हटाओ देश बचाओ का नारा को लागू करना होगा। नौजवान बचाओ मोदी हटाओ, किसान बचाओ मोदी हटाओ। आज सभी फोन को टैप किया जा रहा है। सा हमारे देश में कभी भी नहीं हुआ।

रैली में कई नेता मौजूद

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रैली का नेतृत्व कर रहे हैं। दिल्ली के जंतर मंतर पर आप की ओर से 'तानाशाही हटाओ, देश बचाओ' रैली की जा रही है। रैली में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा, नेशनल कॉन्फ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला और एनसीपी के प्रमुख शरद पवार शामिल हुए।