
नई दिल्ली। महाराष्ट्र में सरकार को लेकर चल रही खींचतान के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी ने शिवसेना से समर्थन को लेकर बड़ा बयान दिया है। नितिन गडकरी ने कहा है बीजेपी और शिवसेना दोनों मिलकर सरकार बनाएंगे। यही नहीं उन्होंने कहा है कि शिवसेना की हर शर्त का सम्मान किया जाएगा।
गडकरी ने ये भी कहा कि प्रदेश में 50-50 के फॉर्मूले पर सरकार बनाने में कोई आपत्ति नहीं है। हालांकि नितिन गडकरी ने ये भी साफ कर दिया है बीजेपी ने प्रदेश में कभी भी ढाई-ढाई साल के लिए किसी भी तरह का प्रस्ताव नहीं दिया है।
बहराल बीजेपी और शिवसेना के बीच चल रही सियासी जंग लगातार नया मोड़ ले रही है। नितिन गडकरी के बड़े बयान ने दोनों दलों के बीच एक बार फिर नई तलवार खींच दी है।
उधर..देवेंद्र फडणवीस ने भी उद्धव ठाकरे से बातचीत की कोशिशें की लेकिन उद्धव ठाकरे ने उनका फोन तक नहीं उठाया। उद्धव का फोन ना उठाना भी प्रदेश की राजनीति या नई सरकार को लेकर उनके रुख को दर्शा रहा है।
हालांकि इस बीच नितिन गडकरी की खरी-खरी ने प्रदेश की राजनीति में नया उबाल ला दिया है। गडकरी ने साफ कर दिया है शिवसेना से कोई भी वायदा किया ही नहीं गया था।
महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना के बीच सुलह की कोशिश जारी है। इस बीच मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मिलने संभाजी भिड़े पहुंच गए हैं। उधर, सेना भवन में भी मीटिंग शुरू हो गई है। इस मीटिंग के लिए संजय राउत पहुंच गए हैं।
Published on:
08 Nov 2019 01:16 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
