12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मल्लिकार्जुन खड़गे का बड़ा बयान, सीएम बनने की बात को हवा देने की जरूरत नहीं

मल्लिकार्जुन खड़गे ने खुद को सीएम पद की रेस से बाहर किया कर्नाटक के नेता मुझे सीएम बनाने की बात को हवा न दें खड़गे ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान ऐसी बातें होती रहती हैं

less than 1 minute read
Google source verification
 mallikarjun khadge

मल्लिकार्जुन खड़गे का बड़ा बयान, सीएम बनने की बात को हवा देने की जरूरत नहीं

नई दिल्‍ली। हाल ही में कर्नाटक के सीएम एचडी कुमारस्वामी ने अपने बयान में कहा था कि लोकसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को बहुत पहले प्रदेश का मुख्यमंत्री बन जाना चाहिए था। सीएम कुमारस्‍वामी के इस बयान पर शुक्रवार को कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि यह काफी पुराना मुद्दा हो गया है। चुनाव प्रचार अभियान के दौरान ऐसी बातें कही जाती रही हैं। हर बात की अपनी प्रासंगिकता होती है, इसे और ज्यादा हवा देने की जरुरत नहीं है।

बीएस येदियुरप्‍पा ने कुमारस्‍वामी पर कसा तंज

सीएम कुमारस्‍वामी ने कहा है कि कांग्रेस के दिग्‍गज नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को बहुत पहले कर्नाटक का मुख्‍यमंत्री बन जाना चाहिए। इस पर भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष बीएस येदियुरप्‍पा ने कुमारस्‍वामी से कहा है कि उन्‍हें लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के लिए मुख्‍यमंत्री पद छोड़ देना चाहिए। भाजपा के वरिष्‍ठ नेता वासनगोडा पाटिल ने कहा कि कुमारस्‍वामी का बयान सिद्धारमैया और खड़गे के बीच दरार पैदा करने के लिए दिया गया है। खड़गे नौ बार विधायक रहने के साथ ही दो बार लोकसभा सांसद भी रह चुके हैं। उन्‍हें अभी तक किसी भी चुनाव में हार का सामना नहीं करना पड़ा है।

लोकसभा चुनाव: नवजोत कौर का सीएम अमरिंदर पर पलटवार, 'मैने केवल अमृतसर से टिकट मांगा था'

सीएम ने बयान देकर गुटबाजी को हवा दी

बता दें कि कर्नाटक के सीएम पद को लेकर बयानबाजी का यह दौर प्रदेश में कांग्रेस और जेडीएस में आपसी खींचचान कम होने का नाम नहीं ले रही है। इस बार राज्‍य के मुख्‍यमंत्री ने खड़गे को सीमए बनने संबंधी बयान देकर कांग्रेस की अंदरुनी गुटबाजी को हवा देने की कोशिश की है।