
मणिपुर में हो रही हिंसा पर गुरुवार को राज्यसभा में बोलते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भाजपा सांसदों के शोर करने पर भड़क गए। अपने भाषण के दौरान बार- बार भाजपा सांसदों के टोकने से वह इस कदर नाराज हुए कि उन्होंने यहां तक तक कह दिया कि प्रधानमंत्री कोई भगवान है जो उनके आने से सब ठीक हो जाएगा। वह सिर्फ और सिर्फ प्रधानमंत्री हैं। इसके बाद सभापति ने राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी।
प्रधानमंत्री के सामने अपनी बात रखने की बात कर रहे थे मल्लिकार्जुन
गुरुवार और शुक्रवार को मानसून सत्र का आखिरी दिन है। ऐसे में आज राज्यसभा में मणिपुर के मुद्दे पर हंगामा हो रहा था। इसी दौरान कांग्रेस नेता प्रधानमंत्री को सदन में बुलाने की मांग कर रहे थे। मल्लिकार्जुन खरगे ने अपनी बात रखते हुए कह रहे थे कि प्रधानमंत्री को आने दो.. उनके सामने हम अपने विषय रखेंगे.. उनके इतना कहने के बाद सत्ता की तरफ से शोरगुल होने लगा। सत्ता पक्ष के लोग कह रहे थे प्रधानमंत्री आ रहे हैं वे लोकसभा में इस मुद्दे पर अपनी बात रखेंगे।
प्रधानमंत्री सिर्फ प्रधानमंत्री है परमात्मा नहीं- खरगे
इस बात पर सत्ता पक्ष के सांसद हंगामा करने लगे। इस पर मल्लिकार्जुन खरगे ने गुस्से में कहा कि प्रधानमंत्री के आने से क्या होने वाला है? क्या वो परमात्मा हैं ? फिर शोरगुल के बीच मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि वे कोई भगवान नहीं हैं। इसके बाद सदन में शोरगुल और बढ़ गया जिसके सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी।
शाम 4 बजे अविश्वास प्रस्ताव का जवाब देंगे प्रधानमंत्री
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम करीब चार बजे लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस का जवाब देंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से यह जानकारी दी। पीएमओ ने ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी कि आज शाम करीब चार बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब देंगे। विपक्ष द्वारा सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर आज भी लोकसभा में चर्चा जारी है।
ये भी पढ़ें: No Confidence Motion: वित्त मंत्री का विपक्ष पर हमला, बोली- आप देश को सपने दिखाते है हम साकार करते हैं
Published on:
10 Aug 2023 01:58 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
