नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दिल्ली दौरे पर हैं। आज ममता बनर्जी भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से संसद भवन में मुलाकात की और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। दोनों नेताओं के बीच करीब 20 मिनट तक बातचीत हुई। इससे पहले एनआरसी को पश्चिम बंगाल में लागू करने की अफवाह को लेकर मंगलवार को ममता बनर्जी ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की थी और एनआरसी में संशोधन करने के साथ साथ नए बिल लाने की मांग की थी।
NRC मुद्दे पर सियासी घमासान
गैरतलब है कि एनआरसी के मुद्दे पर सियासी घमासान जारी है। विपक्ष मोदी सरकार पर लगातार हमला बोल रहा है। वहीं सत्तापक्ष विपक्ष पर गुमराह करने का आरोप लगा रहा है।