
ममता बनर्जी ने PM के खिलाफ खेला इमोशनल कार्ड, कहा- 'मोदी ने बंगाल और मुझे अपमानित किया'
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में सियासी दलों के नेताओं के बीच तल्खी पहले से ज्यादा बढ़ गई है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने साउथ 24 परगना जिले के बासंती में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर पलटवार किया है। उन्होंने पीएम को निशाने पर लेते हुए आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंगाल और उन्हें अपमानित किया है।
पीएम शराफत को कमजोरी न समझें
सीएम ममता ने कहा कि हम सबकुछ चुपचाप सहन कर रहे हैं। हमारी शराफत को कमजोरी न समझा जाए। आप मुझे पश्चिम बंगाल में सरकार तक नहीं चलाने दे रहे हैं। बता दें कि बंगाल की 42 लोकसभा सीटों पर इस बार भाजपा और टीएमसी के बीच आर-पार की जंग जारी है। भाजपा की कोशिश यहां अधिक से अधिक सीटें जीतने की हैं तो ममता भी उन्हें रोकने के लिए पूरा दमखम लगाए हुए है।
Published on:
13 May 2019 12:49 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
