22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मायावती ने की कांशीराम को भारत रत्न देने की मांग

मायावती ने कहा कि कांग्रेस, बीजेपी और दूसरी पार्टियां अंबेडकर और कांशीराम की जयंती सिर्फ वोट की खातिर मनाती हैं

less than 1 minute read
Google source verification

image

Abhishek Tiwari

Mar 15, 2016

Mayawati

Mayawati

नई दिल्ली। बहुजन समाजवादी पार्टी प्रमुख मायावती ने मंगलवार को राज्यसभा में बोलते हुए कांशीराम को भारत रत्न देने की मांग की। बसपा के संस्थापक रहे कांशीराम की जयंती पर दिल्ली सरकार की ओर से छपवाए गए विज्ञापन पर भी मायावती ने सवाल उठाए। मायावती ने कहा कि कांशीराम ने बाबा साहेब अंबेदकर के आदर्शों पर चलते हुए देश के दबे कुचले लोगों को उपर उठाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

मायावती ने कहा कि कांग्रेस, बीजेपी और दूसरी पार्टियां अंबेडकर और कांशीराम की जयंती सिर्फ वोट की खातिर मनाती हैं। उन्होंने आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा कि क्रस्स् एक ओर जयंती मनाने की बात करता हैं तो दूसरी ओर आरक्षण के खिलाफ भी है। आरएसएस हमेशा आरक्षण को बदलने की कोशिश कर रहा है।

वहीं लोकसभा में एनसीपी नेता छगन भुजबल की गिरफ्तारी और कालाधन मुद्दे पर विपक्ष का हंगामा चला। आज राज्यसभा में राष्‍ट्रीय जलमार्ग विधेयक 2015 चर्चा के लिए लाया जाना है। इसके साथ की कई और विधेयक सदन में पेश किये जायेंगे। साथ बजट पर चर्चा के लिए भी सरकार तैयार है। सदन में आज शराब कारोबारी विजय माल्या मुद्दे पर भी हंगामे के आसार हैं।

ये भी पढ़ें

image