नई दिल्ली। एआईएमआईएम चीफ और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा अडल्ट्री कानून पर फैसले के बाद मोदी सरकार पर हमला बोला। ओवैसी ने व्याभिचार को अपराध बताने वाले कानूनी प्रावधान को असंवैधानिक करार दिए जाने के बाद तीन तलाक पर लाए गए अध्यादेश को वापस लेने की मांग की है। उन्होंने कहा कि क्या अब मोदी सरकार सुप्रीम कोर्ट के फैसले से सबक लेते हुए तीन तलाक पर अपने असंवैधानिक अध्यादेश को वापस लेगी।