15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुंबई: MNS ने मातोश्री के बाहर लगाए बैनर, अवैध घुसपैठियों को निकाल करें बाहर CM उद्धव

MNS ने CM उद्धव ठाकरे के निवास स्थान मातोश्री के बाहर एक बैनर लगाया MNS ने CM उद्धव ठाकरे से अवैध घुसपैठियों को बाहर करने की अपील की

2 min read
Google source verification
aa.png

,,

नई दिल्ली। बिहार में सत्तारूढ़ JDU और विपक्षी दल RJD के बाद पोस्टर वार का सिलसिला अभी खत्म नहीं हुआ था कि ऐसी ही तस्वीर अब महाराष्ट्र में नजर आने लगी है।

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ( MNS ) ने पिछली रात मुंबई के बांद्रा में स्थित मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ( CM Uddhav Thackeray ) के निवास स्थान मातोश्री ( Matoshree ) के बाहर एक बैनर लगाया है।

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना विद्यार्थी परिषद के उपाध्यक्ष अखिल अनिल चित्रे ( Akhil Anil Chitre ) द्वारा लगाए गए इस बैनर में उद्धव ठाकरे ( Uddhav Thackeray ) से निवेदन किया गया है कि अगर आप अवैध घुसपैठियों को भारत से बाहर निकालने को लेकर वाकई गंभीर हैं तो इसकी शुरुआत अपने क्षेत्र बांद्रा से कीजिए।

BJP को केजरीवाल का जवाब: दिल्ली में जब तक AAP, बिजली, स्वास्थ्य, पानी रहेंगे फ्री

वहीं, 9 फरवरी यानी रविवार को मुंबई में राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) एक मोर्चा निकालने वाली है।

एमएनएस के इस मोर्चे का उद्देश्य हिंदुस्तान में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी और पाकिस्तानी घुसपैठियों को बाहर करना है।

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की ओर से इस मोर्चे को लेकर अच्छा खासा प्रचार भी किया जा रहा है। यहां तक कि मुंबई में जगह-जगह पर बैनर और पोस्टर लगाए हैं।

दिल्ली चुनाव: जेपी नड्डा ने केजरीवाल को घेरा, याद दिलाया झुग्गी वालों को मकान देने का वादा

दिल्ली विधानसभा चुनाव भाजपा का आखिरी दांव, प्रचार में उतारी सेलिब्रेटिज की टीम

उधर, एमएनएस के अखिल अनिल चित्रे ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को अवैध घुसपैठियों को यह मुद्दा अपना लगता है तो उनसे अनुरोध है कि इसको अपना जानकार ही पूरा कर दें।

हिंदुस्तान से बांग्लादेशी और पाकिस्तानी घुसपैठियों को बाहर निकालने की शुरुआत करें।