नई दिल्ली। NCP नेता नवाब मलिक ( Nawab Malik ) ने एआईएमआईएम के राष्ट्रीय प्रवक्ता और महाराष्ट्र के भयखला से पूर्व विधायक वारिस पठान ( Waris Pathan ) के बयान की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि पठान का ये बयान भड़काऊ और विभाजनकारी है। हमारी पार्टी ऐसे ब्यानों की कड़े शब्दों में निंदा करती है। बता दें कि वारिश पठान ने गुरुवार कहा था, ‘हम 15 करोड़ मुस्लिम 100 करोड़ हिंदुओं पर भारी पड़ेंगे।