
Uddhav Thackeray
ठाणे। शिव सेना के
कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने रविवार को आरोप लगाया कि राष्ट्रवादी कांग्रेस
पार्टी (राकांपा) एक ऎसी पार्टी है जिसने शिव सेना सुप्रीमो बाल ठाकरे पर पीछे से
वार किया है। उन्होंने चेतावनी दी कि राकांपा के वरिष्ठ नेता नारायण राणे का उप
चुनाव में जो हाल हुआ, वही हाल अब राकांपा विधायक गणेश नाइक का होने वाला है।
ठाकरे 22 अप्रेल को होने वाले निकाय चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी-शिव
सेना उम्मीदवार के पक्ष में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने राकांपा
प्रमुख शरद पवार पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका काम केवल दूसरों के बीच झगड़ा
करवाना है।
उन्होंने सवाल किया कि उनके लंबे राजनीतिक अनुभव का महाराष्ट्र
को क्या लाभ मिला। पवार जहां भी जाते हैं, बिन मांगे सलाह देते रहते हैं। उन्होंने
कहा कि जब कश्मीर में पाकिस्तानी झंडा लहराया जा रहा हो, आप लोगों को लगता है कि
हमें निकाय चुनाव में आपस में भिड़ना चाहिए।
उन्होंने शिव सेना के बागी नेताओं को
चेतावनी देते हुए कहा कि ऎसे लोगों को पार्टी से निकाल बाहर किया जाएगा। शिव सेना
में केवल विश्वसनीय सैनिक ही रह सकते हैं।
Published on:
20 Apr 2015 12:32 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
