
मुंबई। एक माह से भी ज्यादा वक्त तक चले महाराष्ट्र के सियासी ड्रामे में मंगलवार को एक और अनोखा घटनाक्रम देखने को मिला। डिप्टी चीफ मिनिस्टर अजीत पवार के करीब एक घंटे बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इस बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता नवाब मलिक नेे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए कई तीखे तीर छोड़े।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के इस्तीफे के बाद मीडिया से बातचीत में राकांपा नेता नवाब मलिक ने कहा, "हमारा (राकांपा-शिवसेना-कांग्रेस) का गठबंधन बहुत लंबे वक्त तक चलेगा। यह भाजपा के अंत की शुरुआत है, भाजपा को बहुत अभिमान हो गया था।"
मलिक यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा, "शरद पवार साहब ने कहा था कि उद्धव जी मुख्यमंत्री बनेंगे और उद्धव जी ने इस बात पर सहमति भी जताई थी।"
वहीं, शिवसेना के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में नवाब मलिक ने कहा, "शिवसेना का जन्म सांप्रदायिक राजनीतिक के लिए नहीं हुआ था, उनकी स्थापना महाराष्ट्र की जनता की सेवा करने के लिए हुई थी। लेकिन भाजपा से हाथ मिलाने के बाद शिवसेना बर्बाद हो गई।"
वहीं, इससे पहले मलिक ने एक ट्वीट करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पर निशाना साधा। मलिक ने ट्वीट किया, "भाजपा नेता नितिन गडकरी कह रहे थे कि क्रिकेट और राजनीति में कभी भी और कुछ भी हो सकता है, शायद वे भूल गए थे कि शरद पवार आईसीसी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं, कर दिया ना क्लीन बोल्ड।"
मलिक ने इसके अलावा ट्वीट किया कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का इस्तीफा महाराष्ट्र की जनता की जीत है।
Updated on:
26 Nov 2019 07:00 pm
Published on:
26 Nov 2019 06:57 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
