25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एनडीए की रणनीतिः गृहमंत्री अमित शाह ने 100 बागियों को मनाया

हर विधानसभा में एनडीए के सभी दलों के नेताओं की बनाई कोआर्डिनेशन कमेटी से एक दूसरे को वोट हुए ट्रांसफर

less than 1 minute read
Google source verification
amit shah in bihar

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Photo-ANI)

नई दिल्ली। गृहमंत्री अमित शाह ने बिहार चुनाव के दौरान डेरा डाल दिया। उन्होंने अचूक रणनीति बनाकर एनडीए की बड़ी जीत का मार्ग प्रशस्त कर दिया। चुनाव में 100 बागियों के साथ व्यक्तिगत मीटिंग कर उन्हें मना लिया। पार्टी सूत्रों के मुताबिक,अमित शाह के अलावा किसी अन्य की बात बागी नेता सुनने को तैयार ही नहीं थे। कह रहे थे कि शाह आश्वासन देंगे, तभी मानेंगे। तीन दिनों तक अमित शाह मिशन मोड में बागियों का मैनेजमेंट करते रहे, इस दौरान वे किसी कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लिए।

एनडीए को एकजुट रखने का काम अपने हाथ में लिया। एलजेपी और जदयू के बीच मनभेद और मतभेद दोनों दूर कराया। चिराग भी नीतीश के समर्थन में पूरी तरह उतर गए। एनडीए में शामिल दलों के वोट एक दूसरे को ट्रांसफर हों, इसके लिए हर विधानसभा में एक कोआर्डिनेश कमेटी भी बनाई। इस कमेटी में सभी दलों के नेता शामिल किए गए। शाह ने मंडलस्तर के कार्यकर्ताओं की खुद बैठकें ली। प्रवासी कार्यकर्ताओं से लगातार संपर्क में रहे और निर्देश दिए। पार्टी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया कि जरूरत पड़ने पर मार्गदर्शन के लिए गृहमंत्री शाह एक फोन कॉल पर उपलब्ध रहे।