
नई दिल्ली। महाराष्ट्र (Maharashtra) में सरकार गठन को लेकर सियासी उठापटक अब अंतिम मोड़ पर पहुंच गया है। सरकार गठन को लेकर जारी सस्पेंस के बीच NCP प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। पीएम मोदी (PM Modi) और एनसीपी प्रमुख शरद पवार की मुलाकात संसद भवन में हुई।
दोनों की मुलाकात ऐसे समय में हुई जब सूत्रों से ऐसी खबरें आ रहीं कि महाराष्ट्र (Maharashtra) में शिवसेना (Shiv Sena) को सत्ता की दौड़ से बाहर करने की जीतोड़ कोशिश कर रही बीजेपी (BJP) शरद पवार (Sharad Pawar) के लिए राष्ट्रपति पद की पेशकश की है। हालांकि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख ने फिलहाल भारतीय जनता पार्टी के साथ किसी भी मोलभाव की संभावना को सिरे से खारिज कर दिया।
मुलाकात के बाद एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने ट्वीटकर बताया कि पीएम मोदी को वसंतदादा शुगर इंस्टीट्यूट में 21 जनवरी से 2 फरवरी 2020 तक होने वाले तीन दिवसीय सम्मेलन और प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के लिए आमंत्रित किया है। सम्मेलन का विषय चीनी और संबंद्ध उद्योगों में नवाचार और विविधीकरण है।
बता दें कि बुधवार को शरद पवार और पीएम मोदी के बीच की मुलाकात महाराष्ट्र के किसानों की समस्या को लेकर हुई है। राकांपा प्रमुख शरद पवार ने संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मुलाकात की और उन्हें महाराष्ट्र के किसानों की समस्याओं से अवगत कराया। इसके साथ ही उन्होंने फसलों को हुए नुकसान और राज्य में बढ़ते कृषि संकट के मद्देनजर उनके तत्काल हस्तक्षेप की मांग की।
Updated on:
21 Nov 2019 11:49 am
Published on:
21 Nov 2019 08:48 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
