नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला आईएएस अधिकारी शाह फैसल के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के विरोध में उतर आए हैं। अधिकारी का बचाव करते हुए उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मैं इस नोटिस को नौकरशाही के अति उत्साह में आकर उठाए गए मामले के रूप में देखता हूं। वे उस समय की भावना को समझ नहीं पा रहे हैं, जिसमें हम रह रहे हैं।
यह भी पढ़ें: मुस्लिम बुद्धिजीवियों से मिलेंगे राहुल गांधी, बीजेपी बोली- कोई साजिश रच रहे हैं क्या
रेप की घटनाओं पर फैसल ने किया था ट्वीट
बता दें कि फैसल 2010 के भारतीय प्रशासनिक सेवा के टॉपर हैं। फिलहाल अमेरिका के हावर्ड विश्वविद्यालय से परास्नातक कर रहे हैं। वह देश के विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर खुलकर अपनी राय देते रहे हैं। कुछ दिनों पहले शाह फैसल ने रेप की बढ़ती घटनाओं पर ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था, ‘पैट्रिआर्की + पॉपुलेशन + इलिट्रेसी + अल्कोहल + पोर्न + टेक्नोलॉजी + एनार्की = रेपिस्तान।’
डीओपीटी ने फैसल को भेजा नोटिस
डीओपीटी के नियम के मुताबिक एक सरकारी अधिकारी को ऐसा करने की इजाजत नहीं है। इसी को आधार बनाकर कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने फैसल के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने के बाद राज्य प्रशासन विभाग ने नोटिस भेजा है।