15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिल्म ए सूटेबल बॉय के आपत्तिजनक दृश्यों का विरोध

हिंदू जागरण मंच ने सौंपा ज्ञापन

2 min read
Google source verification
Memorandum

Memorandum

खरगोन . महेश्वर में वेब सीरीज की फिल्म ए सूटेबल बॉय की शूटिंग को लेकर नया बखेड़ा खड़ा हो गया है। फिल्म में अश्लील दृश्यों को लेकर हिंदू जागरण मंच ने आक्रोश जताया है। इसके चलते शनिवार को किला परिसर स्थित राजराजेश्वर मंदिर से रैली निकालकर नायब तहसीलदार डीडी शर्मा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि ऐतिहासिक नगरी महेश्वर के नर्मदा घाट पर स्थित शिव मंदिर में नेटफ्लिक्स इंडिया वेब सीरीज द्वारा ए सूटेबल बॉय एपिसोड की शूटिंग के दौरान मंदिर में आरती के समय किसिंग सीन फिल्मांकन किया गया था, जिससे क्षेत्र के हिंदू समाज में रोष व्याप्त है । फिल्म के निर्माता निर्देशक द्वारा उक्त दृश्य पावन तट पर व मंदिर में फिल्मांकन करके हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने सहित लव जिहाद जैसे घिनौने अपराध को प्रचारित करने का षड्यंत्र रचा है। पूर्व में भी यहां एक फि ल्म की शूटिंग के दौरान शिवलिंग के ऊपर तखत रखने के मामले ने तूल पकड़ा था। इस प्रकार महेश्वर में होने वाली शूटिंग के जरिए बहुसंख्यक समाज की भावनाओं को आहत करने के साथ जिहादी को अंजाम देने का कार्य किया जा रहा है। हिंदू जागरण मंच ने ज्ञापन के दौरान मांग कि है भविष्य में किसी वेब सीरीज फिल्म की शूटिंग के दौरान पवित्र स्थल पर किसी भी वेब सीरीज की फिल्म से जुड़े विषय स्क्रिप्ट आदि की संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के बाद संबंधित निर्माता-निर्देशक को फिल्मांकन की अनुमति दी जाए।

प्रशासन की निगरानी में शूटिंग की अनुमति दी जाए
फिल्मांकन के दौरान एक सरकारी अधिकारी पूरे समय मौजूद रहें और स्वयं शासन प्रशासन की निगरानी में फिल्म की पूरी शूटिंग अपने कैमरे में भी करें। धार्मिक ऐतिहासिक व सांस्कृतिक विषय पर आधारित फिल्म के लिए ही किला परिसर एवं मंदिरों में शूटिंग की अनुमति दी जाए। भविष्य में इस प्रकार के अश्लील फिल्म की शूटिंग होती है तो हिंदू जागरण मंच आंदोलन करेगा।