
केजरीवाल के मंच पर एकजुट दिखा विपक्ष, येचुरी ने मोदी-शाह को बताया दुर्योधन और दुशासन की जोड़ी
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव को समय करीब है और एक बार फिर से विपक्षी दलों ने मोदी सरकार के खिलाफ एकजूटता दिखाई है। बुधवार को जंतर-मंतर पर आम आदमी पार्टी की ओर से आयोजित 'तानाशाही हटाओ, लोकतंत्र बचाओ' सत्याग्रह में तमाम विपक्षी दलों के प्रतिनिधि शामिल होने के लिए पहुंचे हैं। इसी कड़ी में रैली को संबोधित करते हुए सीताराम येचुरी ने पीएम मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर जमकर हमला किया है। येचुरी ने मोदी और शाह की जोड़ी को दुर्योधन और दुशासन बताया और कहा कि पांच पाण्डव जनता के हाथ की पांच अंगुलियां हैं।
सत्याग्रह में शामिल होने पहुंचे ये नेता
आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी की इस मेगा रैली में केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करने के लिए इन विपक्षी दलों के नेता शामिल हुए। इसमें पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, राकंपा के नेता शरद पवार, कनिमोझी, फारुख अब्दुल्ला, सपा नेता राम गोपाल यादव, राष्ट्रीय लोकदल के नेता त्रिलोक त्यागी, पूर्व राज्यसभा सदस्य शरद यादव के साथ कई अन्य दलों के नेता मौजूद हैं। इसके अवाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा भी रैली स्थल में पहुंचे। AAP नेता और मंत्री गोपाल राय ने इससे पहले बताया था कि रैली में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद यादव हिस्सा लेंगे। गोपाल राय का कहना था कि समाजवादी पार्टी, द्रमुक, राष्ट्रीय जनता दल, राष्ट्रीय लोक दल और अन्य पार्टियों के नेता भी महा रैली को संबोधित करेंगे। आपको बता दें कि इससे पहले बंगाल में ममता बनर्जी और कर्नाटक में एचडी कुमारस्वामी के शपथग्रहण समारोह में विपक्षी एकता दिखाई दी थी।
Read the Latest India news hindi on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले India news पत्रिका डॉट कॉम पर.
Published on:
13 Feb 2019 05:14 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
