25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

“शाह” और “तानाशाह” की जोड़ी को नकार चुका बिहार : नीतीश

मोदी की बिहार में लगातार चुनावी सभा करने पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री प्रखंड मुख्यालयों तक में अब चुनावी सभा कर रहे हैं

2 min read
Google source verification

image

Jameel Ahmed Khan

Oct 25, 2015

Nitish Kumar

Nitish Kumar

हाजीपुर। बिहार के
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यहां रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की
बातों का अब लोगों पर असर नहीं होता। बिहार के लोग "शाह" और "तानाशाह" की जोड़ी को
नकार चुके हैं। एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए नीतीश ने कहा कि नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री बनने के बाद या तो विदेश यात्रा पर जाते हैं या "चुनाव यात्रा" पर
निकलते हैं।


मोदी की बिहार में लगातार चुनावी सभा करने पर तंज कसते हुए
उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री प्रखंड मुख्यालयों तक में अब
चुनावी सभा कर रहे हैं। ऎसे में लगता है कि अगले वर्ष बिहार में होने वाले पंचायती
राज चुनाव में भी वे चुनाव प्रचार करने आएंगे।


नीतीश ने कहा कि बिहार अकेले
दम पर विकस के रास्ते पर आगे बढ़ा है और अगर फिर सेवा का मौका मिला तो बिहार को और
आगे ले जाएंगे। बिहार के लोग गुजरात जैसा विकास मॉडल नहीं चाहते, जहां महिलाएं
कुपोषण की शिकार हैं।


दाल की महंगाई का मुद्दा उठाते हुए नीतीश ने कहा कि
विदेश से दाल आयात नहीं हुआ, इसी कारण आज गरीब की थाली से दाल गायब है। उन्होंने
कहा कि पहले बिहार के लोग भात (चावल), दाल और तरकारी (सब्जी) खाते थे, लेकिन अब दाल
थाली से गायब है। क्या यही "अच्छे दिन" आए हैं?


उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें पढऩे के लिए लॉगइन करें
up.patrika.com


मध्यप्रदेश की ताजा खबरें पढऩे के लिए लॉगइन करें
mp.patrika.com

ये भी पढ़ें

image