12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजनीति

पीएम मोदी और राष्‍ट्रपति पुतिन का काला सागर नौका विहार संबंधों में गर्मजोशी भर पाएगा!

पीएम मोदी और रूस के राष्‍ट्रपति पुतिन के बीच अनौपचारिक वार्ता के बाद दोनों देशों के बीच संबंधों को और ज्‍यादा मजबूती मिलने की संभावना है।

Google source verification

image

Dhirendra Kumar Mishra

May 22, 2018

नई दिल्‍ली। पीएम नरेंद्र मोदी भारत की राजधानी नई दिल्ली लौट आए हैं। वह राष्ट्रपति पुतिन से मिलने के लिए रूस गए थे। वहां उन्होंने द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार को सोची में बोचारेव क्रीक से ओलंपिक पार्क के बीच नौका विहार किया। इससे पहले दोनों नेताओं ने अनौपचारिक सम्मेलन किया। दोनों नेता अपने पहले अनौपचारिक सम्मेलन के लिए काला सागर के तट पर स्थित इस शहर में हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया किया कि काला सागर में नौका विहार के समय पीएम मोदी और रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने नाव पर सफर के दौरान विस्तृत चर्चा की।

संबंधों में नई जान फूंकेगा
आपको बता दें कि मोदी ने रूस के राष्ट्रपति के साथ अपनी चर्चा के दौरान दोनों रणनीतिक साझीदारों के बीच के मजबूत रिश्ते को रेखांकित किया। मोदी ने कहा कि भारत और रूस के बीच रणनीतिक साझेदारी अब एक विशिष्ट विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी में बदल गई है जो एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। पीएम मोदी ने कहा कि भारत और रूस लम्बे समय से मित्र हैं और उनके बीच एक अटूट दोस्ती है। उन्होंने कहा कि मैं राष्ट्रपति पुतिन का आभारी हूं जिन्होंने मुझे अनौपचारिक बैठक के लिए आमंत्रित किया और इसलिए हमारी लंबी दोस्ती में यह एक नया पहलू है जो हमारे संबंध से जुड़ा हुआ है। आपने द्विपक्षीय संबंधों में अनौपचारिक शिखर सम्मेलन का एक नया पहलू जोड़ा है जो मुझे लगता है कि एक महान अवसर है और विश्वास पैदा करता है।