नई दिल्ली। द्रमुक सुप्रीमों एम. करुणानिधि के हालत बिगड़ने के खबर में तमाम बड़े नेता उनका हाल जानने हॉस्पिटल पहुंचे। इन नेताओं ने द्रमुक नेताओं से बातचीत कर करुणानिधि का कुशलक्षेम पूछा। वहीं पीएम मोदी और राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने शुक्रवार को द्रमुक नेताओं से पार्टी के अध्यक्ष एम. करुणानिधि के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। यही नहीं पीएम मोदी ने उनके परिवार को हर संभव मदद मुहैया कराने की पेशकश भी कही। वहीं राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, “फोन पर थिरु करुणानिधि के परिवार के सदस्यों से बात की और उनके स्वास्थ्य का हालचाल लिया।