14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM Modi ने की स्वामित्व योजना की शुरुआत, 763 पंचायतों के 1 लाख लोगों को मिलेगा लाभ

  मोबाइल फोन पर एसएमएस के जरिए भेजे गए प्रोपर्टी कार्ड पीएम मोदी ने योजना की शुरुआत करने के बाद लाभार्थियों से की बात। देश के करीब 6.62 लाख गांवों के लोगों को मिलेगा इसका लाभ।

less than 1 minute read
Google source verification
pm modi

मोबाइल फोन पर एसएमएस के जरिए भेजे गए प्रोपर्टी कार्ड

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Modi ) ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए महात्वाकांक्षी स्वामित्व योजना की शुरुआत की। इस योजना के तहत करीब एक लाख लोगों को प्रॉपर्टी कार्ड वितरित किए जाएंगे। यह कार्ड मोबाइल फोन पर एसएमएस के जरिए भेजे गए लिंक से डाउनलोड किया जा सकेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योजना की शुरुआत के बाद प्रॉपर्टी कार्ड के लाभार्थियों से बात की जिन्हें केंद्र सरकार ने स्वामित्व कार्ड मुहैया कराया है। इस दौरान पीएम ने कहा कि अब आपकी संपत्ति पर कोई गलत नजर नहीं डाल सकेगा।

बता दें कि पंचायती राज मंत्रालय के तहत शुरू हुई इस योजना से 6 राज्यों के 763 पंचायतों के एक लाख लोग लाभान्वित हो रहे हैं। इनमें उत्तर प्रदेश के 346, हरियाणा के 221, महाराष्ट्र के 100 मध्य प्रदेश के 44, उत्तराखंड के 50 और कर्नाटक के दो पंचायत शामिल हैं।

पीएमओ से जारी बयान के मुताबिक महाराष्ट्र को छोड़कर इन सभी राज्यों के लाभार्थियों को एक दिन के भीतर अपने संपत्ति कार्ड की भौतिक रूप से प्रतियां प्राप्त हो जाएंगी। महाराष्ट्र में संपत्ति कार्डों के लिए कुछ राशि लिए जाने की व्यवस्था है। इसलिए इसमें एक महीने का समय लगेगा।

PM Modi का दावा सच : वैज्ञानिकों ने कहा - हवा से पानी निकालना संभव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर स्वामित्व योजना की घोषणा की थी। योजना का मकसद ग्रामीण क्षेत्रों में घरों के मालिकों को अधिकार संबंधी रिकॉर्ड से संबद्ध संपत्ति कार्ड उपलब्ध कराना है। इस योजना को चरणबद्ध तरीके से 2020-24 में पूरे देश में लागू किया जाना है। इसके दायरे में करीब 6.62 लाख गांव आएंगे।

सीएम Jaganmohan Reddy का दावा, सरकार गिराने की सजिश कर रहे हैं चंद्रबाबू और सुप्रीम कोर्ट के जज